Texas Transgender Bill: टेक्सास में ट्रांसजेंडरों के लिए बुरी खबर, मेडिकल केयर ट्रीटमेंट पर लगा सकता है बैन, जानें पूरी बात
Texas Transgender Bill: टेक्सास ट्रांसजेंडर बच्चों के मेडिकल ट्रीटमेंट पर बैन लगाने वाला सबसे बड़ा राज्य बनने की ओर है. यहां 13-17 साल के करीब 30 हजार ट्रांसजेंडर बच्चे रहते हैं.
Texas Transgender Bill: अमेरिका के टेक्सास (Texas) विधानमंडल ने एक बिल को मंजूरी दे दी है, जिसमें ट्रांसजेंडर बच्चों के लिए हार्मोन और सर्जरी से जुड़े इलाज पर बैन लगा दिया जाएगा. इस बिल को पास करने के खिलाफ डेमोक्रेट्स पार्टी के लोगों ने कड़ा विरोध जाहिर किया था. इसके बावजूद टेक्सास विधानमंडल ने बैन से जुड़ी बिल को मंजूरी दे दी.
टेक्सास में अगर बिल पर साइन हो जाता है तो ये राज्य ट्रांसजेंडर नाबालिगों के इलाज पर रोक लगाने वाला सबसे बड़ा राज्य बन जाएगा. हालांकि, इस बिल के मुताबिक जो ट्रांसजेंडर बच्चे पहले से इलाज करवा रहे है, उन पर बैन का कोई असर नहीं होगा, लेकिन उन्हें आगे दवा लेने पर रोक लगा दिया जाएगा.
डॉक्टरों को सर्जरी और दवा देने पर बैन
इस कानून के तहत डॉक्टरों को मास्टेक्टॉमी या सर्जरी करने से बैन किया जाएगा. जिसके परिणामस्वरूप नसबंदी, हेल्दी टिशू या शरीर के अंगों को हटाने पर रोक लगा दी जाएगी. उन्हें अस्थायी या स्थायी बांझपन को बढ़ाने वाली दवाओं और मेडिकल परामर्शों को निर्धारित करने से भी बैन किया जाएगा. विवादास्पद बिल अब कानून के रूप में लागू होने के लिए राज्यपाल के हस्ताक्षर का इंतजार कर रहा है.
यह उपाय रिपब्लिकन-वर्चस्व वाले विधानमंडल के तरफ से ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को टारगेट करने वाले कई प्रस्तावों में से एक है. उसी दिन, स्टेट हाउस ने एक और बिल पेश किया जिसके लिए हाई स्कूल और कॉलेजों में एथलीटों को उनके जन्म प्रमाण पत्र में शामिल लिंग के आधार पर कम्पटीशन करने की आवश्यकता होगी.
बिल इतना मायने क्यों रखता है
टेक्सास ट्रांसजेंडर बच्चों के मेडिकल ट्रीटमेंट पर बैन लगाने वाला सबसे बड़ा राज्य बनने की ओर है. इसके अलावा टेक्सास कम से कम 14 अन्य राज्यों में शामिल हो गया हैं, जिन्होंने इस तरह के बैन लगाए हुए हैं. यह अनुमान लगाया गया है कि विलियम्स इंस्टीट्यूट (LGBTQ) पर केंद्रित एक शोध केंद्र के अनुसार, राज्य में 13 से 17 वर्ष की आयु के लगभग 30,000 ट्रांसजेंडर बच्चे रहते हैं, जिसमें उस आयु वर्ग के लगभग 1 फीसदी व्यक्ति शामिल हैं.
ये प्रतिबंध रिपब्लिकन नेताओं की तरफ से ट्रांसजेंडर बच्चों के लिए मेडिकल केयर को सीमित करने के साथ-साथ स्कूलों में लिंग के आसपास की चर्चाओं और प्रदर्शनों को खींचने के लिए एक राष्ट्रव्यापी कोशिश का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: US वॉल्ट डिज़्नी वर्ल्ड में मामूली बात पर भिड़ गए दो परिवार, देखें वीडियो