Texas Twins Birth: अमेरिका के टेक्सास में एक औरत ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. हालांकि ये कोई मामूली बात नहीं थी कि उस औरत ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. इसके पीछे सबसे खास बात ये रही की दोनों बच्चों का जन्म अलग महीने और साल में हुआ. हुआ यूं की नए साल के पहले 2022 में दिसंबर को रात 11 बजकर 55 मिनट में औरत ने सबसे पहले अपनी पहली बेटी ऐनी जॉयी को जन्म दिया और दूसरी बच्ची एफी का जन्म नए साल में 1 जनवरी 2023 की रात 12.01 मिनट पर हुआ.
बच्चियों की मां कैली जो ने इस मौके पर कहा कि ये एक बहुत ही अलग एहसास है. ये सुनने में अजीब सा लगता है कि दो बच्चों का जन्म अलग-अलग साल में हुआ. दोनों बच्चों के जन्मदिन भी अलग तारीख को सेलिब्रेट करेंगे. बच्चों के माता-पिता इस बात को लेकर बेहद ही खुश हैं कि उनके बच्चों का जन्मदिन अलग होगा और उन्हें अलग पहचान मिलेगी.
तय तारीख से पहले हुआ जन्म
कैली को डॉक्टरो नें 11 जनवरी की डिलीवरी डेट दी थी. कैली 29 दिसंबर को कुछ टेस्ट कराने के लिए हॉस्पिटल गई हुई थीं. हालांकि, ब्लड प्रेशर की चिंता के बाद उन्हें टेक्सास में स्थित हेल्थ प्रेस्बिटेरियन अस्पताल डेंटन में 31 दिसंबर को भर्ती कराया गया. इसके बाद नए साल की पूर्व संध्या पर ही बच्चे की डिलीवरी को लेकर जरूरी इलाज शुरू कर दिए गए. जन्म के बाद एनी और एफी स्वस्थ पैदा हुए और उनका वजन 5 पाउंड था.
कैली के दोस्त खुश हैं
कैली के दोस्त लोग भी बच्चों के जन्म पर काफी खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने कहा कि हम अपने दोस्त की खुशी में शामिल होकर बहुत खुश हैं. ये एक खुशनुमा एहसास है. हालांकि हमें ये भी पता है कि जुड़वां बच्चो के जन्म में बहुत सी मेडिकल प्रॉब्लम भी होती हैं, लेकिन इन सबके बावजूद हमारी दोस्त कैली बहुत ही सही स्थिति में है. हमलोग नए साल का जश्न बहुत ही धूमधाम से मनाएंगे.