Ram Mandir Opening: अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को भगवान राम के भव्य मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं. इसको लेकर न सिर्फ भारत में जश्न का माहौल है, बल्कि विदेशों में भी उत्साह बना हुआ है. इस बीच अमेरिका में रहने वाले भारतीय नागिरकों ने न्यू जर्सी में एक कार रैली का आयोजन किया. रैली के दौरान हिंदू समुदाय के लोगों ने अपनी कारों पर भगवान राम की तस्वीर वाले झंडे लगाए.  


इसके अलावा अमेरिका को कई शहरों पर भव्य मंदिर के विशाल होर्डिंग भी लगाए गए हैं. इतना ही नहीं टेक्सास में भी लोग अपने-अपने घरों और मंदिरों में राम जप, अखंड रामायण और रामलीला सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सीधे प्रसारण की व्यवस्था किए जाने की खबरें हैं. 


राम लीला सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित
डलास फोर्ट वर्थ हिंदू टेम्पल सोसाइटी ने प्रतिष्ठा समारोह से राम लीला सहित विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई है. इनमें राम रक्षा स्तोत्र, श्री रघुनंदन हवन, ढोल ताशा के साथ राम परिवार मूर्ति जुलूस, राम राज्य अभिषेक, पूजन और राम लला की आरती शामिल है.


ग्रेटर ह्यूस्टन में भी पुष्प वाहन परेड और भगवान श्री राम एग्जीबिशन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. यहां 500 साल के संघर्ष पर एक वीडियो भी चलाया जाएगा.


फ्रांस में रथ यात्रा
फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित प्लेस डे ला कैपेल से प्रतिष्ठित एफिल टॉवर तक राम रथ यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान एफिल टॉवर पर श्री राम धुन का जाप, भक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रसाद वितरण भी होगा.


ऑस्ट्रेलिया में भी धूम
इस अवसर पर ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी सिडनी स्थित पररामट्टा पार्क और मेलबर्न के किंग्सले पार्क में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके के अलावा ब्रिस्बेन, पर्थ, एडिलेड और न्यू साउथ वेल्स में भी वीएचपी हिंदू समुदायों के साथ कई कार्यक्रम आयोजित करेगी.


मॉरीशस में भी खास इंतजाम
 इसके अलावा राम मंदिर को लेकर मॉरीशस में भी खास इंतजाम किया गया है. यहां 15 जनवरी से सभी मंदिरों में रामायण का जाप किया जा रहा है . इसके अलावा मॉरीशस में 22 जनवरी को दिवाली जैसा उत्सव भी मनाया जाएगा.


अफ्रीका में भी उत्साह का माहौल
रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की धूम अफ्रीकी देशों में भी देखने को मिल रही है. विश्व हिंदू परिषद केन्या, तंजानिया, युगांडा, घाना, नाइजीरिया और मोजाम्बिक जैसे देशों में कार रैली और अन्य कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. बकिंघम, बैंकॉक, सिंगापुर, कुआलालंपुर, जकार्ता और बाली में भी इसी तरह के आयोजनों की योजना बनाई गई है.


यह भी पढ़ें- Ram Mandir Inauguration: भारत में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले क्या कह रहा विदेशी मीडिया?