उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की सेहत को लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया पर तरह-तरह की खबरें चल रही हैं. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग के अच्छे सेहत की कामना की है. व्हाइट हाउस में ट्रंप ने कहा, "मैं किम जोंग के अच्छे सेहत की कामना करता हूं. हमारे उनके साथ अच्छे संबंध हैं. अगर उनकी सेहत वाकई खराब है, जैसा कि रिपोर्ट में बताया जा रहा है तो यह बहुत गंभीर स्थिति है."


ट्रंप ने सीधे तौर पर यह कहने से इंकार कर दिया कि उन्हें किम की सेहत के बारे में जानकारी है. उन्होंने कहा कि वह न्यूज रिपोर्ट के आधार पर उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा, "मुझे नहीं पता कि रिपोर्ट सच हैं या गलत.."


बता दें, 15 अप्रैल को अपने दिवंगत दादा और देश (स्टेट) के संस्थापक किम इल-सुंग के 108वें जन्मदिन के अवसर पर तानाशाह किम, पैलेस में वार्षिक यात्रा को छोड़ने के बाद से नदारद रहे हैं, जिसके बाद से अटकलें और बढ़ गई है कि किम के साथ आखिर हुआ क्या है.


किम के स्वास्थ्य के बारे में कोई असामान्य संकेत नहीं: दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरियो ने कहा कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन के स्वास्थ्य के बारे में कोई असामान्य संकेत नहीं है. इससे पहले एक अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि एक सर्जरी के बाद किम जोंग-उन की हालत बेहद गंभीर है. हालांकि, सियोल के एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बात का खंडन करते हुए कहा कि दक्षिण कोरिया के पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है.


सीएए ने अपनी रिपोर्ट में इस बाबत जानकारी वाले एक अज्ञात अमेरिकी अधिकारी का हवाला दिया, लेकिन आगे कोई जानकारी या विवरण उपलब्ध नहीं किया. उत्तर कोरिया का तानाशाह हाल ही में कई बार सार्वजनिक रूप से देखाई दिया है इस बात पर जोर देते हुए एक अन्य अधिकारी ने कहा कि किम के स्वास्थ्य के संबंध में कोई संकेत नहीं मिले हैं.


साल 2011 के आखिरी में दिल का दौरा पड़ने से अपने पिता किम जोंग-इल की मृत्यु के बाद के किम जोंग-उन ने कम्युनिस्ट राज्य के लीडर के रूप में पदभार संभाला था.