Sri Lanka Protest: श्रीलंका में संकट (Sri Lanka Crisis) के बीच अमेरिका (America) की एंबेसडर जूली चुंग (Julie Chung) ने देश के संवैधानिक ढांचे के भीतर सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका श्रीलंका में हिंसा (Violence) की निंदा करता है और देश में कानून के शासन को बनाए रखना का आह्वाहन करता है. उन्होंने ट्वीट (Tweet) करके अमेरिका तरफ से प्रतिक्रिया दी है.


उन्होंने कहा कि श्रीलंका के लोकतांत्रिक और संवैधानिक ढांचे के भीतर सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण आवश्यक है ताकि लोगों की जवाबदेही, पारदर्शिता, लोकतांत्रिक शासन और बेहतर भविष्य की मांगों को महसूस किया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका में आर्थिक और राजनीतिक स्थिरता लाने के लिए सभी पार्टियों को साथ काम करने का अनुरोध भी किया है.






सभी दलों को साथ आने का आग्रह


जूली चुंग ने ट्वीट कर कहा कि हम सभी राष्ट्र दलों से दीर्घकालिक आर्थिक और राजनीतिक स्थिरता लाने वाले समाधानों को लागू करने के लिए शीघ्रता से काम करने, देश की बेहतरी के लिए इस मोड़ पर साथ काम करने का आग्रह करते हैं. इससे पहले अमेरिका ने देश में विरोध के चलते दूतावास को बंद करने का फैसला किया था.


श्रीलंका में इमरजेंसी की घोषणा, विरोध प्रदर्शन तेज


श्रीलंका (Sri Lanka) में राष्ट्रपति गोटाबाया (Gotabaya Rajapaksa) के देश छोड़ने के बाद भड़के दंगों को देखते हुए देश में एक बार फिर इमरजेंसी (Emergency) की घोषणा की गई. बुधवार को श्रीलंका में जनता को राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के देश छोड़कर मालदीव (Maldives) भागने की खबर मिली तो उसके बाद भारी विरोध प्रदर्शन भड़क गए थे. श्रीलंका में लोगों को रोजाना की जरूरत की चीजों को लेकर भारी संघर्ष करना पड़ रहा है. वहां एक-एक दिन काटना लोगों के मुश्किल हो गया है. जनता वहां लगातार प्रदर्शन (Protest) कर रही है. हालात को देखते हुए वहां इमरजेंसी लगा दी गई है. 


ये भी पढ़ें: Sri Lanka में नहीं थम रहा बवाल, पीएम ऑफिस के बाद अब स्पीकर हाउस के बाहर डटे प्रदर्शनकारी, UN ने की ये अपील


ये भी पढ़ें: Sri Lanka Bank Warning: श्रीलंका के सेंट्रल बैंक ने जनता को दी क्रिप्टो के खिलाफ चेतावनी, जानें क्या कहा