Buffalo Supermarket Attack: अमेरिका (America) में बफेलो सुपरमार्केट (Buffelo Supermarket) में हुए नस्लीय हमले (Rasist Attack) में मारे गए आखिरी शख्स का अंतिम संस्कार (Fuenral) शनिवार को किया गया. इस फ्यूनरल में अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (US Vice President Kamala Harris) भी शामिल हुईं. इस मौके पर उन्होंने अमेरिका के लोगों से नफरत (Hate) और हिंसा (Voilence) खत्म करने की भावुक अपील की.


उन्होंने कहा कि नफरत और हिंसा ने देश को बर्बाद कर दिया है और इसके खिलाफ कोई सख्त कदम (Strong Action) उठाना होगा. तो वहीं अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद कमला हैरिस (Kamala Harris) ने मृतकों के स्मारकों पर भी श्रद्धांजलि अर्पित (Pay Tribute) की. यहां उन्होंने फूल अर्पित किए और कुछ समय तक शांति से खड़े होकर प्रार्थना (Prayer) की.


फ्यूनरल में शामिल होने के बाद कमला हैरिस ने हमलावर हथियारों पर बैन करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि हाल ही में देश के अंदर कम से कम 200 बार सामूहिक गोलीबारी हो चुकी है. अब हम सभी लोगों को एक साथ खड़ा होना होगा और तय करना होगा कि अब से हमारे देश में ये फिर नहीं होगा.


हथियारों पर बैन लगा देना चाहिए


उन्होंने गोलीबारी पर बात करते हुए कहा कि वो कई बार कह चुकी हैं कि हथियारों पर बैन लगा देना चाहिए. उन्होंने कहा हमलावर हथियारों को बहुत सारे इंसानों को जल्दी खत्म करने के इरादे से तैयार किया जाता है. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जहां पर नियम और कानून बनाए गए हैं जो लोगों की बेहतरी और सुरक्षा के लिए हैं.


उठाने होंगे बड़े कदम


देश में 200 से ज्यादा सामूहिक हत्याएं (Mass Murders) हो चुकी हैं तो ऐसे में हमे अब कड़े कदम उठाने होंगे और राष्ट्र (Nation) के रूप से एक साथ आना होगा. एक दूसरे के साथ खड़ा रहना होगा. जिन लोगों के साथ अन्याय (Injustice) हुआ है उन लोगों को न्याय दिलाना होगा. अमेरिका की उपराष्ट्रपति (American Vice President) 86 साल की रूथ व्हिटफील्ड (Ruth Whitfield) के अंतिम संस्कार (Fuenaral) में पहुंची थीं. रूथ व्हिटफील्ड 14 नई को अपने पति से मिलने के बाद टॉप्स फ्रेन्डली मार्केट (Tops Friendly Market) गई थीं जहां पर अंधाधुंध गोलीबारी (Firing) हुई और उनकी हत्या कर दी गई. इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई थी.


ये भी पढ़ें: अमेरिका के मैनहटन में ट्रक सवार आतंकी ने लोगों को रौंदा, 8 की मौत, कई घायल


ये भी पढ़ें: Texas Shooting में नया खुलासा, हमलावर ने 18 बच्चों की जान लेने से पहले दादी पर चलाई थी गोली, पोस्ट की थी रायफल की तस्वीर