नई दिल्लीः आज होली का त्योहार देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी होली की शुभकामनाएं दी हैं. ट्वीटर के जरिए अपने बधाई संदेश में कमला हैरिस ने कहा कि इस दिन अपने मतभेदों को अलग रखकर एक साथ आएं.
कमला हैरिस ने ट्विटर पर लिखा, ''होली मुबारक, होली रंगों का त्योहार है. यह रंग अपनों और प्यार करने वालों पर डाला जाता है. होली का त्योहार पॉजीटिविटी से भरा होता है. इस दिन हमें अपने मतभेदों को भुलाकर एक साथ आना चाहिए.''
बता दें कि आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भी लोगों को होली की बधाई दी है. मॉरिसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आस्ट्रेलिया में रह रहे हिंदू समुदाय को होली की शुभकामनाएं दी हैं.