Ukraine Crisis: अमेरिका ने कहा- रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो चीन से दोस्ती नहीं आएगी काम, अर्थव्यवस्था हो जाएगी तबाह
Ukraine Crisis: अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस (Ned Price) ने कहा कि चीन और रूस में दोस्ती यूक्रेन पर आक्रमण के बाद के अंजाम की भरपाई नहीं कर पाएंगे. रूस की अर्थव्यवस्था और अधिक तबाह होगी.
US On Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन के मसले पर अमेरिका और रूस के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. अमेरिका ने चीन और रूस के बीच बढ़ती दोस्ती को लेकर भी नाराजगी जताई है. अमेरिका (America) का मानना है कि चीन (China) और रूस (Russia) के बीच दोस्ती यूक्रेन (Ukraine) पर आक्रमण के बाद के अंजाम की भरपाई नहीं कर पाएंगे. अगर यूक्रेन पर हमला किया गया तो रूस को उसका दोस्त चीन भी नहीं बचा पाएगा. इससे रूस की अर्थव्यवस्था (Russian Economy) और अधिक तबाह होगी. अमेरिकी विदेश विभाग ने गुरुवार को रूस को चेतावनी दी कि मास्को और बीजिंग के बीच घनिष्ठ संबंध यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के परिणामों की भरपाई करने के लिए तैयार नहीं होंगे और केवल रूसी अर्थव्यवस्था को ही और अधिक नुकसान पहुंचाएंगे.
रूस की अर्थव्यवस्था और हो जाएगी तबाह- अमेरिका
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस (Ned Price) ने मीडिया से बातचीत में यह भी बताया कि अगर यूक्रेन मसले को लेकर अमेरिकी निर्यात पाबंदियों का चीन और दूसरी विदेशी कंपनियों ने उल्लंघन किया तो हम स्पेशल टूल का इस्तेमाल करेंगे. नेड प्राइस का ये बयान यूक्रेन को लेकर रूस और चीन के विदेश मंत्रालय के बीच हुई एक बैठक के बाद आया. बताया जाता है कि इस बैठक में यूक्रेन को लेकर रूस और चीन ने आपसी समन्वय को लेकर रणनीति बनाई.
'यूक्रेन पर हमले से रूस को पहुंचेगा काफी नुकसान'
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने आगे कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पिछले हफ्ते यूक्रेन के खिलाफ रूसी कार्रवाई के संभावित प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की थी. नेड प्राइस ने कहा कि रूस इस गलतफहमी में न रहे कि चीन से उसकी दोस्ती यूक्रेन पर आक्रमण के बाद के परिणामों की भरपाई कर पाएंगे. बता दें कि कई बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिक हथियारों के साथ तैनात हैं. अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने यूक्रेन पर हमले की स्थिति में गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें: Covid-19: नाक से निकली पानी की एक बूंद भी कोविड संक्रमित करने के लिए काफी, रिसर्च में आया सामने