Ukraine Conflict: यूक्रेन के मसले पर अमेरिका और रूस के बीच तनाव बरकरार है. अमेरिका ने रूस को एक बार फिर चेतावनी दी है कि अगर रूस ने यूक्रेन (Ukraine) पर हमला किया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. व्हाइट हाउस (White House) ने बुधवार को कहा है कि यूक्रेन में किसी भी तरह के रूसी हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और गंभीर प्रतिशोध का सामना करना पड़ेगा. प्रेस सचिव जेन साकी ( Press Secretary Jen Psaki) ने एक बयान में कहा कि अगर कोई रूसी सैन्य बल यूक्रेन की सीमा के पार जाता है, तो यह एक नए सिरे से आक्रमण माना जाएगा. रूस को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. 


'यूक्रेन पर हमला किया तो रूस को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम'


इससे पहले भी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने रूस को चेतावनी दी थी कि अगर अगर रूसी सेना, यूक्रेन में घुसती है तो रूस को आर्थिक प्रतिबंध के साथ कई और दूसरे नतीजे भुगतने होंगे. यूक्रेन के मसले पर तनाव कम करने की कोशिशों के तहत अमेरिकी और रूसी अधिकारी पिछले कई हफ्ते से बातचीत कर रहे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि अब तक सहमति नहीं बन सकी है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के यूक्रेन दौरे के बीच बाइडन प्रशासन ने बुधवार को कहा था कि वह रूसी आक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर यूक्रेन को 20 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता प्रदान करेगा.


ये भी पढ़ें: विशाल गर्ग दोबारा संभालेंगे 'बेटर डॉट कॉम' के सीईओ का पदभार, Zoom Call के दौरान की थी 900 कर्मचारियों की छुट्टी
 
यूक्रेन को लेकर अमेरिका और रूस में तनाव


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन की रक्षा के संबंध में अमेरिकी प्रयासों के तहत दिसंबर के अंत में इस सहायता को मंजूरी दी गई थी. गौरतलब है कि पश्चिमी देशों की खुफिया संस्थाओं का मानना है कि यूक्रेन की सीमा पर टैंकों और तोपों के साथ रूस के हजारों सैनिक तैनात है. रूस पर ये भी आरोप लगते रहे हैं कि वो यूक्रेन के अलगाववादियों को हथियारों और पैसों से मदद कर रहा है. रूस हमेशा से इस बात से इनकार करता रहा है कि वो यूक्रेन पर कोई हमले की योजना बना रहा है.


ये भी पढ़ें: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump की बढ़ीं मुश्किलें, उनकी कंपनी पर लगे ये आरोप