Washington DC Flight Crash: अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास अमेरिकन एयरलाइंस के विमान और हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई. इस दुर्घटना के बाद हेलीकॉप्टर और विमान दोनों नदी में जा गिरे. अब इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो काफी खौफनाक है. अल जजीरा की पत्रकार ने यह वीडियो शेयर किया है. न्यूज एजेंसी बीएनओ के मुताबिक हादसे में 19 लोगों की मौत की खबर है.
लैंडिंग के दौरान यात्री विमान 5342 अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया. इस दुर्घटना के बाद एयरपोर्ट से सभी टेकऑफ और लैंडिंग रोक दी गई है. बीएनओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकन एयरलाइंस के यात्री विमान में 64 और सेना के हेलीकॉप्टर में 3 लोग सवार थे.
वॉशिंगटन डीसी में प्लेन क्रैश का वीडियो
अमेरिका के गृह मंत्री के अनुसार वाशिंगटन डीसी के निकट विमान दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए तटरक्षक बल सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल कर रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें रीगन हवाई अड्डे पर हुई भयावह दुर्घटना के बारे में जानकारी दी गई है.
FAA ने दुर्घटना की पुष्टि की
घटना के समय फ्लाइट लगभग 400 फीट की ऊंचाई पर थी और उसकी स्पीड करीब 140 मील प्रति घंटे की थी. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है. डीसी फायर और ईएमएस ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि घटनास्थल पर फायरबोट तैनात किए गए. FAA ने बताया कि PSA एयरलाइंस के विमान ने कंसास से उड़ान भरी थी. सोशल मीडिया पर इस हादसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: बशर अल-असद के बाद अब अहमद अल-शरा बने सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति, जानिए कौन है ये शख्स