US Women Refuse Treatment Of TB: अमेरिका (America) के वाशिंगटन   (Washington) में एक महिला ने एक साल से अधिक समय तक संक्रामक टीबी (Tuberculosis) बिमारी का इलाज कराने से इंकार कर दिया. महिला को टीबी की बिमारी का इलाज कराने का आदेश कोर्ट ने दिया था. इसके बावजूद महिला ने आदेश का पालन नहीं किया. कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर गुरुवार (1 जून) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


वाशिंगटन पुलिस ने महिला की गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के लगभग तीन महीने बाद की. हालांकि, महिला का स्वास्थ्य अधिकारियों के तरफ से नाम सार्वजनिक नहीं किया गया.


जेल में किया जाएगा इलाज
टैकोमा-पियर्स काउंटी स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि महिला को पियर्स काउंटी जेल ले जाया गया, जहां उसे एक कमरे में रखा जाएगा, जो टेस्टिंग और उपचार के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है. हमें उम्मीद है कि वह अपने टीबी की बिमारी के इलाज के लिए जरूरी इलाज हासिल करने का ऑप्शन दिया जाएगा.


इंडिपेंडेंट के अनुसार, टीबी से पीड़ित होने का पता चलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शुरू में जनवरी 2022 में महिला को अलग करने का आदेश दिया था. अधिकारियों ने उसके परिवार और समुदाय के सदस्यों को एक साल से अधिक समय तक उसका इलाज कराने के लिए, लेकिन परिवार वालो ने भी आदेश का पालन करने से इनकार कर दिया. 
 
टीबी एक खतरनाक बीमारी
इसी साल मार्च 2023 में टैकोमा-पियर्स काउंटी हॉस्पिटल ने जबरन हिरासत में लेने के लिए पुलिस के तरफ से अरेस्ट वारंट जारी किया. हॉस्पिटल ने कहा कि ये मामला पिछले 20 सालों में मात्र 3 बार दर्ज किया गया है. ये एक खतरनाक संक्रामक बीमारी है, इसलिए हमें मजबूरन पुलिस का सहारा लेना पड़ा और उसे गिरफ्तार करवाने के बाद उसका इलाज जेल में किया जाएगा.


महिला के वकील सारा टोफलेमायर ने कोर्ट को बताया कि  महिला ने इलाज से इनकार कर दिया क्योंकि वह समझ नहीं पा रही थी कि क्या हो रहा है. टीबी को घातक बीमारी मानी जाती है. रोग नियंत्रण केंद्र  (CDC) के अनुसार टीबी के इलाज में 3 से 9 महीने का वक्त लगता है.


ये भी पढ़ें:


Pakistan Imran khan: इमरान खान की महिला समर्थकों पर आयी शामत! आर्मी ठिकानों पर हमला करने पर मिलेगी 10 साल की जेल