America: अमेरिकी महिला को 4 साल बाद वापस मिला खोया हुआ सूटकेस, जानें पूरा मामला
US Woman Finds Luggage: चार साल बाद महिला का सूटकेस (Lost Suitcase) मध्य अमेरिकी देश होंडुरास में पाया गया. सूटकेस को कुछ नुकसान पहुंचा था लेकिन उसमें सामान पूरी तरह से सुरक्षित था.
US Woman Finds Luggage After 4 Years: दुनियाभर में एयरपोर्ट पर किसी यात्री का सामान गुम होना एक आम बात हो सकती है. कई यात्रियों के गुम सामान तुरंत ही मिल जाते हैं तो कोई उस सामान के मिलने की उम्मीद खो बैठता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि जब खोया हुआ सामान किसी को वापस मिल जाए तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होता. ऐसी बेहद ही हैरान करने वाली घटना में अमेरिका (America) में एक महिला का खोया हुआ सूटकेस (Lost Suitcase) 4 साल बाद वापस मिल गया.
अमेरिका में ओरेगॉन की रहने वाली एप्रिल गेविन (April Gavin) साल 2018 में यूनाइटेड एयरलाइंस के जरिए बिजनेस ट्रिप पर गईं थीं और इसी दौरान सामान खो गया.
4 साल बाद वापस मिला खोया सूटकेस
अमेरिकी महिला एप्रिल गेविन को 4 साल बाद खोया हुआ सूटकेस वापस मिल गया. वो साल 2018 में यूनाइटेड एयरलाइंस के जरिए बिजनेस ट्रेप के लिए शिकागो गई थीं. वापस लौटते वक्त एयरलाइंस में सामान खो गया. न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक करीब चार साल बाद महिला का सूटकेस मध्य अमेरिकी देश होंडुरास में पाया गया. हालांकि गायब होने के कई सालों बाद सूटकेस का मिलना काफी हैरान कर रहा है.
साल 2018 में खो गया था सामान
अमेरिकी महिला गेविन ने अगस्त 2018 में अपना सामान खो जाने के अनुभव को टिकटॉक वीडियो के माध्यम से शेयर किया था. उन्होंने दावा किया था कि उसने अपने स्तर पर पूरी कोशिश की और अपने सामान का पता लगाने के लिए हर जगह छानबीन की, लेकिन उसे निराशा ही मिली. एयरलाइंस ने आंशिक रूप से सामान के नुकसान की भरपाई भी की थी.
यूनाइटेड एयरलाइंस को धन्यवाद
एप्रिल गेविन (April Gavin) ने अपने टिकटॉक वीडियो में कहा, 'अचानक पिछले सप्ताह एक दिन मुझे ह्यूस्टन, टेक्सास से एक फोन आया. इसमें कहा गया कि उन्हें मेरा खोया सामान मिल गया है. ये सुनकर मैं भ्रमित हो गई. मेरे लिए इस सूटकेस का मिलना किसी क्रिसमस गिफ्ट की तरह था.'' अमेरिकी महिला ने सूटकेस (Suitcase) मिलने पर खुशी जताते हुए यूनाइटेड एयरलाइंस (United Airlines) को धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें: Nepal Plane Crash: रनवे से महज 10 सेकेंड की दूरी पर क्रैश हुआ विमान, नेपाल में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा