Viral News: पार्टी में मिले शख्स को ड्रिंक में कॉकरोच स्प्रे मिलाकर पिलाया, तबीयत बिगड़ने के बाद हुआ खुलासा, महिला गिरफ्तार
US Woman Arrested For Poisoning: अमेरिका में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को एक आदमी के ड्रिंक (पेय ) में कॉकरोच स्प्रे मिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
![Viral News: पार्टी में मिले शख्स को ड्रिंक में कॉकरोच स्प्रे मिलाकर पिलाया, तबीयत बिगड़ने के बाद हुआ खुलासा, महिला गिरफ्तार US Woman Arrested For mixing Cockroach spray in the drink to the person met at the party Viral News: पार्टी में मिले शख्स को ड्रिंक में कॉकरोच स्प्रे मिलाकर पिलाया, तबीयत बिगड़ने के बाद हुआ खुलासा, महिला गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/21/4478209daf43def649b55ff8a70f7dcd1692613151177653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral News: अमेरिका के फ्लोरिडा में एक महिला को कथित तौर पर एक आदमी के ड्रिंक (पेय ) में कॉकरोच स्प्रे मिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वोलुसिया शेरिफ कार्यालय के अनुसार, 29 वर्षीय वेरोनिका क्लाइन को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया. महिला पर भोजन और पेय में जहर देने का आरोप है.
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात 29 वर्षीय क्लाइन से एक बार में हुई थी, जहां दोनों ने पहले शराब पी. जिसके बाद महिला ने पीड़ित को अपने घर पर शराब पीने के लिए आमंत्रित किया. महिला के कहने पर पीड़ित ने उसके घर पर दो बार शराब पी, जिसके बाद से वह आदमी बीमार महसूस करने लगा. तबियत बिगड़ने के बाद उसने क्लाइन से इस बारे में बात की, जिसपर आरोपी महिला ने बताया कि उसने उसके अंतिम दो (ड्रिंक) पेय में रेड (एक एंट और रोच स्प्रे ब्रांड) मिलाया था.
आधे घंटे तक उल्टियां करता रहा शख्स
रिपोर्ट के अनुसार, तबीयत ख़राब होने की वजह से पीड़ित करीब आधे घंटे तक उल्टियां करता रहा. यह घटना तब सामने आई जब पुलिस को सुबह करीब साढ़े चार बजे डेलेन स्प्रिंग्स स्थित एक आवास से कॉल आई. मौके पर पहुंचने के बाद अधिकारियों को वह व्यक्ति मिला जो बीमार लग रहा था. उसने पुलिस को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया.
A DeLeon Springs woman has been charged with poisoning a man by spiking his drinks with Raid roach spray. https://t.co/kle72ULX0B pic.twitter.com/ELivqMMurw
— Volusia Sheriff (@VolusiaSheriff) August 18, 2023
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को बयान देते समय पीड़ित की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया है या नहीं, अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि आरोपी महिला की गिरफ्तारी का एक वीडियो पुलिस ने साझा किया है, जिसमें वह पुलिस से छिपने का प्रयास करती दिख रही है. रिपोर्ट के अनुसार, क्लाइन को फ़िलहाल वोलुसिया काउंटी शाखा जेल ले जाया गया है
ये भी पढ़ें: लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था के बीच क्या चीन का खेल हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)