US Woman Died In Park: अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित मोडेस्टो पुलिस विभाग के एक बयान के अनुसार शनिवार (8 जुलाई) को दोपहर के आसपास मोडेस्टो पार्क में घास काटने की मशीन से एक महिला के मौत हो गई. ये घटना तब हुई, जब लैस ट्रैक्टर पर सवार होकर बियर्ड ब्रूक नाम का लैंडस्केप सर्विसेज का कर्मचारी घास काट रहा है था. तभी उसने देखा कि एक महिला की डेड बॉडी उसी एरिया में पड़ी हुई है, जहां वो पहले ही घास काट चुका है. कर्मचारी ने कहा कि उसने सोती हुई महिला को नहीं देखा.
घटना के तुरंत बाद पार्क के कर्मचारी ने 911 पर कॉल किया और जब पुलिस पार्क में पहुंची तो उसे एक महिला का शव मिला. महिला की पहचान 27 वर्षीय क्रिस्टीन चावेज़ के रूप में की गई. उसे घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया और कोरोनर के पास छोड़ दिया गया.
कर्मचारियों ने लापरवाही से काम किया
फॉक्स 40 की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने कहा कि उनका दुःख इस बात से और भी बढ़ गया है कि कर्मचारियों ने लापरवाही से काम किया. पीड़िता की बहन रोज़ालिंडा ने मीडिया आउटलेट को बताया, "उन्होंने उसके बहन के कटे हुए बड़े टुकड़े को हर जगह घास से ढक कर छोड़ दिए."
महिला के परिवार का आरोप है कि पीड़िता के बेघर होने के कारण उसके अवशेषों को लापरवाही से संभाल कर रखा गया.पीड़िता चावेज़ के पिता क्रिस्टोफर ने मीडिया आउटलेट को बताया कि वह अपनी बेटी की मौत के बाद के उसकी हड्डियों, खोपड़ी और दांतों के टुकड़े को जेब में रख लिया.
पार्क से जुड़े कंपनी ने जारी किया बयान
कैलिफोर्निया का मोडेस्टो पार्क का मालिकाना हक ई. एंड जे. गैलो वाइनरी के पास है. ये 400 एस मॉर्टन बुलेवार्ड पर स्थित है. पहले इसका मालिकाना हक मोडेस्टो शहर के पास था लेकिन 7 जुलाई को इसे वाइनरी को ट्रांसफर कर दिया गया. वहीं इस घटना से पर ई. एंड जे. गैलो वाइनरी ने बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि वो इससे जुड़े मामले में पूरा सहयोग करेंगे.