US Woman Kidnapped: अमेरिका के एरिजोना में किडनैपिंग से जुड़ा हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने बेहद चालाकी से खुद को किडनैपर से बचाया है. यही वजह है कि यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, किडनैपिंग से जुड़ा यह मामला बीते 21 अगस्त (सोमवार) का है, जब एक उबर ड्राइवर बनकर आए किडनैपर ने महिला को किडनैप कर लिया था. 


इस घटना को लेकर एरिजोना पुलिस ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि किडनैप होने के चौबीस घंटे बाद महिला को कुछ भी नहीं सूझ रहा था. अपरहण करने के बाद किडनैपर पीड़िता को कहीं ले जा रहा था. तभी अचानक किडनैपर कार लेकर शेवरॉन फ्यूल स्टोर में पहुंचा, जहां महिला ने चालाकी दिखाते हुए एक अंजान शख्स को एक नोट पकड़ा दिया, जिस पर लिखा था कि 'मदद करें, 911 पर कॉल करें.' इस नोट में उस वैन का विवरण भी लिखा था, जिसमें वह यात्रा कर रही थी और एक फोन नंबर मौजूद था.


अंजान शख्स ने दी पुलिस को जानकारी 


महिला से नोट मिलने के बाद अंजान शख्स ने तत्काल पुलिस को फोन कर इस बारे में जानकारी दी. अंजान शख्स ने पुलिस को बताया कि महिला को लेकर कार पश्चिम दिशा की ओर गई है. इसके साथ ही उस शख्स ने पुलिस को किडनैपर और पीड़िता के हुलिया के बारे में भी बताया. जिसके बाद पुलिस ने किडनैपर को धर दबोचा.


किडनैपर ने पहन रखा था विग


पुलिस के मुताबिक, महिला को किडनैप करने वाले शख्स की पहचान जैकब विल्होइट के रूप में हुई है, जिसने साजिश के तहत महिला को अपनी गिरफ्त में लिया था. पुलिस के अनुसार, जैकब ने विग पहना हुआ था और उबर ड्राइवर होने का नाटक कर रहा था.


पुलिस ने बताया कि आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया. इसके साथ ही तलाशी के दौरान उसकी वैन से कई बंदूकें भी मिलीं. जैकब पर अपहरण, गैरकानूनी कारावास और गंभीर हमले सहित आरोपों में मामला दर्ज किया गया है. एबीसी न्यूज के अनुसार, महिला और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे. हालांकि, कथित अपहरण का कोई मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.


ये भी पढ़ें: France Liquor: इतनी बन गई शराब कि नष्ट करने के लिए भी इस देश को खर्च करने पड़ेंगे 200 मिलियन यूरो, जानें पूरी बात