America: अमेरिका में एक महिला अपने पति का अंतिम संस्कार कर लौट रही थी. तभी कार हादसे में उसकी मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला की मौत पति के मरने के ठीक पांच घंटे बाद हुई. इस घटना के बाद से हादसे की महिला के परिवार में मातम पसरा है. परिजनों का रो रोकर बुरा है.
महिला की पहचान 42 वर्षीय सारा नोवाक के रूप में हुई है. सारा के पति कैंसर से ग्रसित थे जिनकी मौत के बाद से सारा सदमे में थी. अंतिम संस्कार कर लौटते वक्त सारा की कार हादसे का शिकार हो गई. पुलिस के मुताबिक, तेज गति होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई. नियंत्रण खोने के बाद कार खाई में जा पलटी. इस वजह से सारा समेत कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति को कार से निकाल लिया गया. गंभीर रूप से घायल शख्स को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हादसे के बाद पीड़िता की मां पेट्रीसिया कार्टराइट ने बताया कि मुझे नहीं लगता कि वो उसके बिना रह सकती थी. वहीं पीड़िता के पिता रान्डल कार्टराईट ने बताया कि बेटी की एक्सीडेंट की खबर ने मुझे झकझोर कर रख दिया. यह घटना हम सब के लिए किसी डरावने सपने की तरह है.
2017 में हुई थी शादी
सारा नोवाक की शादी 2017 में हुई थी. शादी के कुछ सालों बाद सारा को अपने पति के रोग के बारे में पता चला. इस खबर के बाद से वह दुखी रहने लगी. और अपने पति के अंतिम संस्कार के पांच घंटे बाद सारा ने भी दुनिया छोड़ दी. सारा नोवाक की मौत के बाद उनके दोस्तों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि सारा के लिए उनके दोस्त परिवार की तरह थे. इस खबर ने हमें रोने पर मजबूर कर दिया. ऐसे तुम्हे भी नहीं जाना था.
ड्राइवर की लापरवाही से हुआ एक्सीडेंट
अमेरिकी पुलिस ने इस हादसे को लेकर बताया कि कार ड्राइवर की लापरवाही के चलते खाई में जाकर पलट गई. ड्राइवर को ही इस हादसे में बचाया जा सका है. बाकी दो लोगों की मौत हो गई है. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौत की पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़ें: Pakistan: ये हैं पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू महिलाएं, जानिए क्या करती हैं और कितना कमाती हैं