वॉशिंगटन: कोरोना की सबसे ज्यादा मार अमेरिका झेल रहा है. यहां लगातार 16वें दिन 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. अमेरिका में अबतक 40 लाख से ज्यादा कोरोना मामले और एक लाख 44 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को अमेरिका में 66 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए और 1111 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. अमेरिका में पिछले दो महीनों की तुलना में अब दोगुना कोरोना मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. इन दिनों दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें हर दिन ब्राजील में हो रही हैं.


अमेरिका में अबतक 144,945 लोगों की मौत
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बुधवार सुबह तक बढ़कर 40 लाख 28 हजार पार हो गई. कुल 1 लाख 44 हजार 945 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 18.85 लाख लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 47 फीसदी है. 19 लाख 97 हजार लोगों का अस्पतालों में अभी इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों का 50 फीसदी है. अमेरिका में कुल 3.59 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है.


अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 435,753 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 32,602 लोग मारे गए हैं. इसके बाद कैलिफॉर्निया में 410,176 कोरोना मरीजों में से 7,889 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा न्यू जर्सी, टेक्सस, मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, फ्लोरिडा भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.


एंटीबॉडीज पैदा करने वाला एक नया वैक्सीन किया विकसित
एक अध्ययन के अनुसार वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कोविड-19 वैक्सीन विकसित किया है जिसमें वे एंटीबॉडीज उत्पन्न करते हैं जो चूहों और स्तनपायी प्रा‍णियों में एक ही टीके से कोरोना वायरस को ‘‘पूरी तरह से बेअसर’’ कर देते हैं. यह अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों में भारतीय मूल का एक वैज्ञानिक भी शामिल हैं. अमेरिका स्थित बायोटेक कंपनी पीएआई लाइफ साइंसेज के अमित खंडार सहित शोधकर्ताओं ने बताया कि मांसपेशियों में इंजेक्शन लगाने के दो सप्ताह के भीतर टीके का प्रभाव शुरू होता है.


‘साइंस ट्रांसलेशनल मेडिसिन’ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, ‘‘रिप्लिकेटिंग आरएनए वैक्सीन’’ का प्रभाव चूहों में कोरोना वायरस को बेअसर करने में दिखाई दिया.


ये भी पढ़ें-
एक ऐसा आइलैंड जहां हैं सांप की चार हजार से ज्यादा प्रजातियां, आम लोगों के जाने पर है पाबंदी
अमेरिका की बड़ी कार्रवाई, मुस्लिमों के मानवाधिकार हनन की शिकायतों के कारण चीन की 11 कंपनियों पर लगाया बैन