Coronavirus: अमेरिका दुनिया में कोरोना वायरस का केंद्र बन गया है. यहां महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है. गुरुवार को अमेरिका में 22,658 नए केस सामने आए और 1,223 कोरोना पीड़ितों की मौत हो गई. जबकि इससे एक दिन पहले अमेरिका में 20,543 नए केस आए थे और 1,537 लोगों की मौत हुई थी. पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं. यहां 17 लाख से ज्यादा कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कैलिफॉर्निया में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं.
अमेरिका में अबतक 103,330 लोगों की मौत
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या शुक्रवार सुबह तक बढ़कर 17 लाख 68 हजार पार हो गई. वहीं कुल एक लाख 16 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि चार लाख 98 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. कुल 6 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 28 फीसदी लोग इस बीमारी ठीक हो चुके हैं.
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 376,309 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 29,653 लोग मारे गए हैं. इसके बाद न्यू जर्सी में 159,264 कोरोना मरीजों में से 11,412 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
ट्रंप ने एक बार फिर कोरोना वायरस के लिए चीन को ठहराया दोषी
अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूचि में पहले स्थान पर है. अब एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर हमला बोला है. ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस चीन की तरफ से सबसे खराब गिफ्ट है. ट्रंप ने कहा, "हम कोरोना वायरस से होने वाले मौत के मामले में 1 लाख पहुंच गए हैं. मैं उन परिवारों और दोस्तों के प्रति हार्दिक सहानुभूति व्यक्त करता हूं. मैं उनको प्यार देता हूं जो ऐसे वक्त में लड़े. ईश्वर आपके साथ हो. पूरे विश्व के लिए कोरोना वायरस चीन की तरफ से दिया गया एक बहुत बुरा उपहार है.''
ये भी पढ़ें-
विशेष: कौन है चीन का अनदेखा जासूस? कैसे चालाक चीन फ़ोन के ज़रिये हमें इस्तेमाल कर रहा है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले- चीन विवाद को लेकर 'अच्छे मूड' में नहीं हैं पीएम मोदी
अमेरिका में कोरोना का कहर जारी: अबतक 17 लाख से ज्यादा संक्रमित, एक लाख 3 हजार लोगों की मौत
एबीपी न्यूज़
Updated at:
29 May 2020 07:13 AM (IST)
अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित मुल्क है. पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -