Coronavirus: अमेरिका दुनिया में कोरोना वायरस का कैपिटल बन गया है. यहां महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है. गुरुवार को अमेरिका में 27,734 नए केस सामने आए और 1,359 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है. जबकि इससे एक दिन पहले अमेरिका में 22,140 नए केस आए थे और 1,403 लोगों की मौत हुई थी. पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं. यहां 16 लाख से ज्यादा कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कैलिफॉर्निया में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं.
अमेरिका में अबतक 96,295 लोगों की मौत
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या शुक्रवार सुबह तक बढ़कर 16 लाख 20 हजार पार हो गई. वहीं कुल 96,295 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि तीन लाख 82 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. कुल 5 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 24 फीसदी लोग इस बीमारी ठीक हो चुके हैं.
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 366,357 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 28,885 लोग मारे गए हैं. इसके बाद न्यू जर्सी में 153,441 कोरोना मरीजों में से 10,852 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
कोरोना पर अमेरिका और चीन की तनातनी
कोरोना वायरस पर अभी अमेरिका और चीन की तनातनी कम भी नहीं होने पाई थी कि इस बार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उसके खिलाफ गंभीर आरोप लगा डाले. उन्होंने कहा कि चीन बड़े पैमाने पर दुष्प्रचार मुहिम चला रहा है. डोनाल्ड ट्रंप का ये आरोप अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर काफी सनसनीखेज हो जाता है.
कोरोना वायरस की उत्पत्ति और जानकारी के मुद्दे पर चीन और अमेरिका में आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी थमा भी नहीं था कि चीन पर एक और गंभीर आरोप लग गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार जो बिडेन को फायदा पहुंचाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि चीन उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर दुष्प्रचार अभियान चला रहा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “चीन एक बार फिर अमेरिका को बर्बाद करने के लिए दुष्प्रचार अभियान में लगा हुआ है. चीन लंबे वक्त से ऐसा ही करता आया है लेकिन जब से मैं आया हूं ऐसा करने में नाकाम रहा है.”
ये भी पढ़ें-
इटली: कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए अनोखा स्मार्ट हेलमेट तैयार, पूरा शरीर होगा स्कैन
कोरोना वायरस संकट: अमेरिका में करीब 3.9 करोड़ लोगों ने गंवाई नौकरी