वॉशिंगटन: अमरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के आंकड़े एक बार फिर बढ़ रहे हैं. बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण के 66 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए और 1429 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में अमेरिका में इतनी मौतें दो महीनों बाद हुई है. इससे पहले 27 मई को करीब 1500 मौतें हुई थी. यही नहीं, पिछले 10 दिनों में करीब 10 हजार मौतें दर्ज की गई हैं.


पिछले 24 घंटे में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में दर्ज की गई हैं. इससे पहले पिछले कुछ दिनों से भारत और ब्राजील में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज हो रही थी. अमेरिका में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की तादाद डेढ़ लाख पार कर गई है, य भी दुनियाभर में मरने वालों की सबसे बड़ी संख्या है.


अबतक 49 फीसदी लोग हुए ठीक
कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या गुरुवार सुबह तक बढ़कर 45 लाख 67 हजार के पार पहुंच गई. वहीं अबतक 1 लाख 53 हजार 720 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, बीमारी से ठीक हो रहे लोगों की रफ्तार अभी भी धीमी है. देश में अबतक 22.39 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जो कुल संक्रमितों का सिर्फ 49 फीसदी है. 21 लाख 74 हजार अभी भी इस वायरस से संक्रमित हैं. वहीं अमेरिका में कुल 3.36 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है.


कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क सबसे ज्यादा प्रभावित
अमेरिका के सबसे बड़े राज्यों में से एक कैलिफॉर्निया कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. राज्य में 4 लाख 87 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले अभी तक सामने आ चुके हैं. साथ ही इस राज्य में 8,909 लोगों की मौत हुई है. वहीं एक वक्त देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा न्यूयॉर्क अब तीसरे नंबर पर है, जहां 4 लाख 42 हजार मामले अभी तक आ चुके हैं. मौत के मामले में अभी भी यह पूरे देश में सबसे ऊपर है. राज्य में संक्रमण से 32,734 लोगों की मौत हुई.


इनके अलावा फ्लोरिडा, न्यू जर्सी, टेक्सस, इलिनॉय समेत कई अन्य राज्य इससे काफी प्रभावित हैं. देश के 12 राज्यों में 1 लाख से ज्यादा मामले आए हैं, जबकि ज्यादातर राज्यों में मृतकों का आंकड़ा एक हजार से ऊपर पहुंच चुका है.


डोनाल्ड ट्रंप के कई अधिकारी कोविड-19 से संक्रमित
अमेरिकी व्हाइट हाउस ने 27 जुलाई को इस बात की पुष्टि की कि अमेरिकी राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा मामले के सहायक रॉबर्ट सी. ओब्रियन कोविड-19 से ग्रस्त हो गए हैं. वे अभी तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास कोविड-19 से ग्रस्त सबसे उच्च स्तरीय अधिकारी हैं. वास्तव में अमेरिका में महामारी के प्रकोप के बाद व्हाइट हाउस में कई लोग वायरस से ग्रस्त हो गए हैं. व्हाइट हाउस में महामारी की स्थिति बहुत गंभीर है.


मार्च में अमेरिकी उप राष्ट्रपति कार्यालय का एक कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया. मई में व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति व राष्ट्रपति के परिवार की सेवा करने वाला एक नौसेना के सैनिक का परिणाम कोविड-19 वायरस परीक्षण में सकारात्मक है.


ये भी पढ़ें-
वायु प्रदूषण के चलते भारतीयों की उम्र पांच साल कम हुई- रिपोर्ट
पाकिस्तान: ईश निंदा के आरोपी अहमदी समुदाय के व्यक्ति की कोर्ट रूम के अंदर गोली मार कर हत्या