Coronavirus: अमेरिका दुनिया में कोरोना वायरस का कैपिटल बन गया है. यहां महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है. बुधवार को अमेरिका में 21,370 नए केस सामने आए और 1,459 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है. जबकि इससे एक दिन पहले अमेरिका में 20,289 नए केस आए थे और 1,552 लोगों की मौत हुई थी. पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं. 16 लाख लोग कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कैलिफॉर्निया में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं.
अमेरिका में अबतक 94,992 लोगों की मौत
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या गुरुवार सुबह तक बढ़कर 15 लाख 91 हजार पार हो गई. वहीं कुल 94,992 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि तीन लाख 70 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 363,517 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 28,816 लोग मारे गए हैं. इसके बाद न्यू जर्सी में 152,096 कोरोना मरीजों में से 10,747 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
अगली तीन साल की गर्मी तक रहेगा कोरोना
कोरोना संक्रमण को लेकर अमेरिका से चिंता में डालने वाली खबर भी सामने आई है. अमेरिकी रक्षा विभाग पैंटगन के लीक हुए दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि कोरोना अगले साल की गर्मी तक रहेगा. एक और चिंता की बात ये कि उस समय तक कोरोना की वैक्सीन भी तैयार नहीं होगी. इन दस्तावेजों में ये भी चेतावनी दी गई है कि आने वाले महीनों में कोरोना का कहर बढ़ सकता है. टेस्टिंग को लेकर भी दस्तावेज में गंभीर बात कही गई है. इसके मुताबिक टेस्टिंग से भी इस बात की पुष्टि सौ फीसदी नहीं की जा सकती कि कोरोना वायरस नहीं है.
सबसे ज्यादा मामले अमेरिका के लिए ‘गर्व’ की बात: ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यह अमेरिका के लिए गर्व की बात है कि दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा पुष्ट मामले उसके यहां हैं और इसका ये मतलब है कि अमेरिका ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कर रहा है . उन्होंने मंगलवार को कहा, ‘‘जब हमारे पास काफी मामले हैं...एक हद तक मैं इसे बढ़िया मानता हूं कि हमारी जांच काफी अच्छी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ आप जब कहते हैं कि हम कोरोना के मामले में दुनिया में सबसे आगे हैं तो इसका मतलब है कि हमारे पास दूसरे की तुलना में अधिक जांच की सुविधा उपलब्ध है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए अगर बहुत सारे मामले हैं तो...मैं इसे बुरी चीज नहीं मानता . एक तरह से मैं इसे अच्छी चीज के तौर पर देखता हूं क्योंकि इसका मतलब है कि हमारे यहां जांच की सुविधा बेहतर है.’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘इसलिए मेरे विचार से यह गर्व की बात है . निश्चित तौर पर यह एक सम्मान है .’’
ये भी पढ़ें-
अमेरिका: ट्रंप का दावा- 'हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन' ही है कोरोना वायरस से बचाव का एक तरीका
कोरोना संकट के बीच चीन में 21 मई से शुरु होगी अहम राजनीतिक बैठक, कई प्रस्तावों पर होनी है चर्चा