वॉशिंगटन: कोरोना महामारी ने सबसे ज्यादा कहर अमेरिका बरपाया है. अमेरिका में ही अबतक कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. यहां अभी भी महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है. रविवार को 40,502 नए मामले सामने आए और 285 लोगों की मौत हो गई. हालांकि अब अमेरिका से ज्यादा मामले और मौतें हर दिन ब्राजील में दर्ज की जा रही हैं.


अमेरिका में अबतक 128,437 लोगों की मौत
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या सोमवार सुबह तक बढ़कर 26 लाख 37 हजार पार हो गई. कुल 1 लाख 28 हजार 437 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 10 लाख 93 हजार लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 41 फीसदी है. 13 लाख 88 हजार लोगों का अस्पतालों में अभी इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों का 54 फीसदी है. अमेरिका में कुल 5 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है.


अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 416,787 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 31,484 लोग मारे गए हैं. इसके बाद कैलिफॉर्निया में 216,089 कोरोना मरीजों में से 5,935 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा न्यू जर्सी, टेक्सस, मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, फ्लोरिडा भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.


दुनियाभर में कोविड-19 के मामले 1 करोड़ के पार
दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 1 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या पांच लाख हो गई है. अमेरिका 2,637,039 मामलों और 128,437 मौत के साथ प्रभावित देशों की सूची में टॉप पर बना है, जबकि ब्राजील 1,345,254 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि यहां मरने वाले लोगों की संख्या 57,658 है.


मामलों में रूस तीसरे (634,437), उसके बाद भारत (549,197), ब्रिटेन (311,151), स्पेन (295,850), पेरू (279,419), चिली (271,982), इटली (240,310), ईरान (222,669), मैक्सिको (212,802), पाकिस्तान (202,955), तुर्की (197,239), जर्मनी (194,864), सऊदी अरब (182,493), फ्रांस (162,936), दक्षिण अफ्रीका (138,134), बांग्लादेश (137,787), कनाडा (103,250) का स्थान आता है.


वहीं 10,000 से अधिक मौत वाले देश ब्रिटेन (43,550), इटली (34,738), फ्रांस (29,778), स्पेन (28,343), मैक्सिको (26,381) और भारत (16,487) हैं.


ये भी पढ़ें-
ब्रिटिश महिला के शरीर में पाए गए 2 गर्भाशय और दोनों में पल रहे हैं जुड़वा बच्चे, करोड़ों में एक मामला
Coronavirus: पाकिस्तान में दो लाख के पार हुई संक्रमित मरीजों की संख्या, अबतक 4118 लोग मरे