वॉशिंगटन: दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले अभी भी अमेरिका में ही सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं. अमेरिका में ही अबतक कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. यहां अभी भी महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है. सोमवार को 44,450 नए मामले सामने आए और 337 लोगों की मौत हो गई. हालांकि अब अमेरिका से ज्यादा मौतें हर दिन ब्राजील में दर्ज की जा रही हैं.
अमेरिका में अबतक 128,774 लोगों की मौत
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या मंगलवार सुबह तक बढ़कर 26 लाख 81 हजार पार हो गई. कुल 1 लाख 28 हजार 774 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 11 लाख 06 हजार लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 41 फीसदी है. 14 लाख 46 हजार लोगों का अस्पतालों में अभी इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों का 54 फीसदी है. अमेरिका में कुल 5 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है.
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 417,328 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 31,496 लोग मारे गए हैं. इसके बाद कैलिफॉर्निया में 222,985 कोरोना मरीजों में से 5,976 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा न्यू जर्सी, टेक्सस, मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, फ्लोरिडा भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
दुनियाभर में कोविड-19 के मामले 1 करोड़ के पार
दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 1 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या पांच लाख हो गई है. अमेरिका 2,681,527 मामलों और 128,774 मौत के साथ प्रभावित देशों की सूची में टॉप पर बना है, जबकि ब्राजील 1,370,488 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि यहां मरने वाले लोगों की संख्या 58,385 है.
मामलों में रूस तीसरे (641,156), उसके बाद भारत (567,536), ब्रिटेन (311,965), स्पेन (296,050), पेरू (282,365), चिली (275,999), इटली (240,436), ईरान (225,205), मैक्सिको (216,852), पाकिस्तान (206,512), तुर्की (198,613), जर्मनी (195,392), सऊदी अरब (186,436), फ्रांस (164,260), दक्षिण अफ्रीका (144,264), बांग्लादेश (141,801), कनाडा (103,918) का स्थान आता है.
वहीं 10,000 से अधिक मौत वाले देश ब्रिटेन (43,575), इटली (34,744), फ्रांस (29,813), स्पेन (28,346), मैक्सिको (26,648), भारत (16,904) और ईरान (10,670) हैं.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज हमले पर DSP का बयान, कहा लोगों को बंधक बनाने का आतंकियों का प्रयास विफल
जर्मनी: शख्स ने टेस्ला से गलती से खरीदी ली 28 इलेक्ट्रिक कारें, करना पड़ा 1.4 मिलियन यूरो का भुगतान