वॉशिंगटन: कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित मुल्क अमेरिका है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में ही अबतक कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. यहां अभी भी महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है. सोमवार को 31,496 नए मामले सामने आए और 363 लोगों की मौत हो गई. हालांकि अब अमेरिका से ज्यादा मौतें हर दिन ब्राजील में हो रही हैं.


अमेरिका में अबतक 122,610 लोगों की मौत
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या मंगलवार सुबह तक बढ़कर 23 लाख 88 हजार पार हो गई. कुल 1 लाख 22 हजार 610 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 10 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. 12 लाख 62 हजार लोगों का अस्पतालों में अभी इलाज चल रहा है. अमेरिका में कुल 5 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है. जबकि 42 फीसदी लोग इस बीमारी ठीक हो चुके हैं.


अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 411,972 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 31,268 लोग मारे गए हैं. इसके बाद कैलिफॉर्निया में 184,095 कोरोना मरीजों में से 5,565 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा न्यू जर्सी, मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, फ्लोरिडा भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.


दुनिया में ज्यादातर पुरुषों की हो रही मौत
कोरोना के कारण दुनियाभर में महिलाओं की तुलना में पुरुषों की ज्यादा मौत हो रही है. विशेषज्ञों ने आंकड़ों के हवाले से साबित करने की कोशिश की है. मिसाल के तौर पर इटली, चीन और अमेरिका में पुरुष ज्यादा तादाद में संक्रमित हुए हुए हैं. जिनमें मरनेवलों की संख्या ज्यादातर पुरुषों की है.


संक्रमण से होने वाली बीमारी में लिंग भेद पर जॉन हॉपकिंस बलूमबर्ग की वैज्ञानिक सबरा केन कहती हैं, "जितना उम्र दराज होने पर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता है उतना ही पुरुषों को भी संक्रमण के खतरे का सामना करना पड़ता है." वहीं भारत और अमेरिका में वैज्ञानिकों ने एक नए शोध में पाया है कि कोरोना संक्रमण से ज्यादातर पुरुष ग्रसित हुए हैं. जबकि पुरुषों की तुलना में महिलाओं को कोरोना वायरस से मौत का ज्यादा खतरे का सामना करना पड़ा है. 20 मई तक कोविड-19 से होनेवाली मौत पर शोध से पता चला है कि भारत में संक्रमित मरीजों में 3.3 फीसद महिलाओं की मौत हुई जबकि पुरुषों की मौत का आंकड़ा 2.9 रहा.


ये भी पढ़ें-
ट्रंप प्रशासन ने सस्पेंड किया H1B और H4 वीजा, साल के अंत तक आदेश रहेगा लागू