वॉशिंगटन: दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. यहां अबतक कोरोना से एक लाख 43 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया में सबसे तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या अमेरिका में ही बढ़ रही है. रविवार को अमेरिका में 63 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए और 392 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. अमेरिका में पिछले दो महीनों की तुलना में अब दोगुना कोरोना मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. इन दिनों दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें हर दिन ब्राजील में हो रही हैं.
अमेरिका में अबतक 143,269 लोगों की मौत
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या सोमवार सुबह तक बढ़कर 38 लाख 96 हजार पार हो गई. कुल 1 लाख 43 हजार 269 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 18 लाख लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 44 फीसदी है. 19 लाख 51 हजार लोगों का अस्पतालों में अभी इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों का 52 फीसदी है. अमेरिका में कुल 4 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है.
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 434,164 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 32,570 लोग मारे गए हैं. इसके बाद कैलिफॉर्निया में 391,084 कोरोना मरीजों में से 7,713 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा न्यू जर्सी, टेक्सस, मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, फ्लोरिडा भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
अमेरिकी वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस अस्पताल में भर्ती
अमेरिकी वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस नॉन-कोरोना वायरस संबंधी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. फॉक्स न्यूज ने विभाग प्रवक्ता के हवाले से शनिवार को कहा, "मंत्री रॉस को मामली, नॉन-कोरोना वायरस संबंधी समस्याओं के कराण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी तबीयत ठीक है और हम उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद करते हैं."
82 वर्षीय पूर्व बैंकर रॉस वर्तमान प्रशासन में कैबिनेट स्तर के अधिकारियों में सबसे ज्यादा उम्रदराज हैं. रॉस 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में तत्कालीन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के मुखर समर्थक थे.
ये भी पढ़ें-
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा- वैज्ञानिक और प्रौद्योगिक उन्नति के बाद भी हमें घुटनों पर ले आया कोरोना वायरस
Coronavirus: संक्रमण के मामले में दक्षिण अफ्रीका 5वें नंबर पर, दुनियाभर में एक करोड़ से ज्यादा केस