Coronavirus: अमेरिका दुनिया में कोरोना वायरस का केंद्र बन गया है. यहां महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है. सोमवार को अमेरिका में 19,790 नए केस सामने आए और 505 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है. जबकि इससे एक दिन पहले अमेरिका में 19,608 नए केस आए थे और 617 लोगों की मौत हुई थी. पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं. यहां 17 लाख से ज्यादा कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कैलिफॉर्निया में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं.
अमेरिका में अबतक 99,805 लोगों की मौत
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या मंगलवार सुबह तक बढ़कर 17 लाख 06 हजार पार हो गई. वहीं कुल 99,805 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि चार लाख 62 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. कुल 6 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 27 फीसदी लोग इस बीमारी ठीक हो चुके हैं.
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 372,494 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 29,310 लोग मारे गए हैं. इसके बाद न्यू जर्सी में 156,602 कोरोना मरीजों में से 11,155 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
ट्रंप ने कहा-अमेरिका में कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट में रहा है कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले और इससे होने वाली मौतों की संख्या में गिरावट आ रही है. ट्रंप का ट्वीट ऐसे समय में आया है जब अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौत का आंकड़ा एक लाख पहुंचने वाला है.
ट्रंप ने ट्वीट किया, “देश भर में मामले, संख्या और मौत में गिरावट आ रही है.” इससे कुछ दिन पहले व्हाइट हाउस की अधिकारी डॉ डेबोराह बर्क्स ने कहा था कि अस्पताल में कोरोना के मरीजों की संख्या में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: जापान ने आपातकाल किया समाप्त, प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने की घोषणा
चीन ने शुरू की भारत से अपने नागरिकों को निकालने की कवायद, विशेष उड़ानों की कर रहा है व्यवस्था