वॉशिंगटन: कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे आगे चल रहे अमेरिका में संक्रमित होने वालों की संख्या 52 लाख हो गई है. इस महीने 9 दिनों में पांच लाख नए मामले बढ़ गए हैं. बीते एक दिन में अमेरिका में कोरोना संक्रमण के 47,849 नए मामले सामने आए और 534 लोगों की मौत हुई है. हालांकि पिछले दिन इससे ज्यादा मामले भारत में सामने आए हैं और मौतें भी भारत में ज्यादा हुई हैं.


अबतक 3.18% लोगों की मौत
कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या सोमवार सुबह तक बढ़कर 51 लाख 99 हजार 444 पहुंच गई. वहीं अबतक 1 लाख 65 हजार 617 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अबतक 26.64 लाख लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 51 फीसदी है. 23 लाख 69 हजार अभी भी इस वायरस से संक्रमित हैं. कुल 3.18 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है.


कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क सबसे ज्यादा प्रभावित
अमेरिका के सबसे बड़े राज्यों में से एक कैलिफॉर्निया कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. राज्य में 5 लाख 63 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले अभी तक सामने आ चुके हैं. साथ ही इस राज्य में 10,380 लोगों की मौत हुई है. वहीं एक वक्त देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा न्यूयॉर्क अब चौथे नंबर पर है, जहां 4 लाख 50 हजार मामले अभी तक आ चुके हैं. मौत के मामले में अभी भी यह पूरे देश में सबसे ऊपर है. राज्य में संक्रमण से 32,840 लोगों की मौत हुई.


इनके अलावा फ्लोरिडा, न्यू जर्सी, टेक्सस, इलिनॉय समेत कई अन्य राज्य इससे काफी प्रभावित हैं. देश के 13 राज्यों में 1 लाख से ज्यादा मामले आए हैं, जबकि ज्यादातर राज्यों में मृतकों का आंकड़ा एक हजार से ऊपर पहुंच चुका है. बीते दिन फ्लोरिडा में 6229, कैलिफोर्निया में 6836, टेक्सस में 5803, जियोर्जिया में 3169, इलिनॉय में 1382, टेनेसी में 2127, उत्तर कैरोलिना में 1166 नए मामले सामने आए हैं.


ये भी पढ़ें-
नेपाल ने फिर छेड़ा 'असली अयोध्या' राग, PM ओली ने भारत की तरह राम मंदिर बनाने के दिए निर्देश
न्यूजीलैंड: सितंबर में होने हैं चुनाव, पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने मंदिर का किया दौरा, पूरी-छोले का उठाया लुत्फ