Coronavirus: अमेरिका दुनिया में कोरोना वायरस का केंद्र बन गया है. यहां महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है. रविवार को अमेरिका में 19,608 नए केस सामने आए और 617 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है. जबकि इससे एक दिन पहले अमेरिका में 21,929 नए केस आए थे और 1,036 लोगों की मौत हुई थी. पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं. यहां 16 लाख से ज्यादा कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कैलिफॉर्निया में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं.


अमेरिका में अबतक 99,300 लोगों की मौत
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या सोमवार सुबह तक बढ़कर 16 लाख 86 हजार पार हो गई. वहीं कुल 99,300 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि चार लाख 51 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. कुल 6 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 27 फीसदी लोग इस बीमारी ठीक हो चुके हैं.


अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 371,193 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 29,231 लोग मारे गए हैं. इसके बाद न्यू जर्सी में 155,384 कोरोना मरीजों में से 11,139 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.


न्यूयॉर्क में लोगों के इकट्ठा होने पर लगे प्रतिबंधों में ढील
अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टेट में अब गैर-आवश्यक कार्यों के लिए भी दस से अधिक लोग इकट्ठा हो पाएंगे. कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर दो महीने पहले जारी किए गए आदेशों में कहा गया था कि इस प्रकार की सभी सोशल गैदरिंग्स पर पूरी तरह से रोक है. हालांकि स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल और क्लीनिंग एंड डिसइन्फेक्शन का लोगों को पालन करना होगा.


इस हफ्ते की शुरुआत में गवर्नर ने स्मारक समारोहों के लिए स्मृति दिवस सप्ताहांत के दौरान इस तरह से छोटे पैमाने पर इकट्ठा होने की अनुमति प्रदान की थी. इसी प्रकार से गुरुवार से ही धार्मिक समारोहों की भी अनुमति दे दी गई है. लॉन्ग आइलैंड और मिड-हडसन अगले हफ्ते फिर से खुल सकते हैं. हालांकि, न्यूयॉर्क सिटी राज्य का एकमात्र ऐसा क्षेत्र बन जाएगा, जहां कुछ समय के लिए प्रतिबंध लागू रहेंगे.


ये भी पढ़ें-


कोरोना संकट के बीच चीन ने कहा- वायरस के राजनीतिकरण का जवाब देंगे


ताइवान की राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए बीजेपी के दो सांसद, क्या है इशारा?