वॉशिंगटन: अमेरिका दुनिया में कोरोना वायरस का केंद्र बन गया है. यहां महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है. रविवार को अमेरिका में 20,350 नए केस सामने आए और 638 कोरोना पीड़ितों की मौत हो गई. पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं. यहां 18 लाख से ज्यादा कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कैलिफॉर्निया में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं.


अमेरिका में अबतक 106,195 लोगों की मौत
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या सोमवार सुबह तक बढ़कर 18 लाख 37 हजार पार हो गई. वहीं कुल 1 लाख 06 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 5 लाख 99 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. कुल 6 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 33 फीसदी लोग इस बीमारी ठीक हो चुके हैं.


अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 379,902 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 29,918 लोग मारे गए हैं. इसके बाद न्यू जर्सी में 161,764 कोरोना मरीजों में से 11,711 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.


ट्रंप G7 में भारत, रूस, आस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया को आमंत्रित करेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सितंबर तक जी7 शिखर सम्मेलन को स्थगित करने और भारत, रूस, आस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया को आमंत्रित करने का फैसला किया है ताकि 11 अन्य शक्तिशाली राष्ट्रों के बीच बीच चीन के भविष्य को लेकर रोडमैप तैयार करने की योजना पर चर्चा की जा सके.


ट्रंप ने बयान में कहा, वह सितंबर तक इसे स्थगित कर रहे हैं और रूस, दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया और भारत को आमंत्रित करने की योजना बना रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने यह कहते हुए निर्णय लिया, "मुझे नहीं लगता कि जी 7 के रूप में यह ठीक से दशार्ता है कि दुनिया में क्या चल रहा है. यह देशों का एक बहुत पुराना पड़ गया समूह बनकर रह गया है."


ये भी पढ़ें-
अमेरिका: अश्वेत व्यक्ति की मौत के बाद 14 राज्यों में हिंसा का माहौल, 25 शहरों में कर्फ्यू


रूस: एक दिन में 9000 से अधिक नए केस सामने आए, मौत के मामलों में आई कमी