वॉशिंगटन: दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में ही कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में पहली बार 50 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. इससे पहले 26 जून को 47 हजार सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. हालांकि अमेरिका में मौत की संख्या में पहले से कमी आई है. इन दिनों दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें हर दिन ब्राजील में हो रही हैं. बुधवार को अमेरिका में 50,299 नए मामले आए और 667 लोगों की मौत हो गई.
अमेरिका में अबतक 130,789 लोगों की मौत
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या गुरुवार सुबह तक बढ़कर 27 लाख 78 हजार पार हो गई. कुल 1 लाख 30 हजार 789 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 11 लाख 59 हजार लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 41 फीसदी है. 14 लाख 87 हजार लोगों का अस्पतालों में अभी इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों का 54 फीसदी है. अमेरिका में कुल 5 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है.
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 418,605 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 32,143 लोग मारे गए हैं. इसके बाद कैलिफॉर्निया में 238,391 कोरोना मरीजों में से 6,164 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा न्यू जर्सी, टेक्सस, मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, फ्लोरिडा भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
अमेरिका ने चीनी एप पर प्रतिबंधों की भारत की नीति का स्वागत किया
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चीनी एप पर प्रतिबंधों की भारत की 'क्लीन एप' नीति का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इससे भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत होगी और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) की जासूसी पर लगाम लगेगी. भारत ने हाल ही में 59 चीनी पर प्रतिबंध लगाया गया है.
वाशिंगटन में संवाददाताओं के साथ बातचीत में पोम्पियो ने कहा, "चीन द्वारा जासूसी के लिए उपयोग की जा रही एप पर भारत द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का हम स्वागत करते हैं. इससे भारत की संप्रभुता के साथ ही आंतरिक और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा होगी. भारत सरकार ने भी अपने बयान में ऐसा ही कहा है."
ये भी पढ़ें-
दुनियाभर में ‘लापता हुई महिलाओं’ में से चार करोड़ 58 लाख महिलाएं भारत की हैं: UN रिपोर्ट
भारत में बैन होने के बाद Tik Tok की मदर कंपनी ByteDance को हो सकता है 6 बिलियन डॉलर का नुकसान- ग्लोबल टाइम्स