वॉशिंगटन: अमेरिका दुनिया में कोरोना वायरस का केंद्र बन गया है. यहां महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है. सोमवार को अमेरिका में 22,004 नए केस सामने आए और 728 कोरोना पीड़ितों की मौत हो गई. पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं. यहां 18.50 लाख से ज्यादा कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कैलिफॉर्निया में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं.
अमेरिका में अबतक 106,923 लोगों की मौत
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या मंगलवार सुबह तक बढ़कर 18 लाख 59 हजार पार हो गई. वहीं कुल 1 लाख 06 हजार 923 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 6 लाख 15 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. कुल 6 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 33 फीसदी लोग इस बीमारी ठीक हो चुके हैं.
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 380,825 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 29,988 लोग मारे गए हैं. इसके बाद न्यू जर्सी में 162,642 कोरोना मरीजों में से 11,732 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
हिंसा की आग में जल रहा है अमेरिका
कोरोना संकट काल में अमेरिका में गृह युद्ध जैसे हालात हो गए हैं. एक अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के बाद भड़की हिंसा की आंच व्हाइट हाउस तक पहुंच चुकी है. व्हाइट हाउस के बाहर आगजनी भी की गई और प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए. इसके बाद एहतियातन तौर पर व्हाइट हाउस के कर्मचारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वो अपने आई कार्ड छिपा कर कर आएं. सुरक्षा के लिहाज से ये निर्देश जारी किए गए हैं. इसी हिंसा के दौरान अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के 60 कर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं.
कोरोना संकट काल में लोग वैसे ही आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं और ऐसे में इस हिंसा से स्थिति और खराब हो गई है. अमेरिका में हिंसाजनक स्थिति के चलते दो शहरों में इमरजेंसी लगाई गई है और 12 से ज्यादा प्रमुख शहरों में रातभर का कर्फ्यू लगाया गया.
ये भी पढ़ें-
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का कर रहे हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान
आर्मेनिया के प्रधानमंत्री और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव हुआ, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Corona: अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 728 की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 18.50 लाख के पार पहुंची
एबीपी न्यूज़
Updated at:
02 Jun 2020 06:55 AM (IST)
अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित मुल्क है. पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -