Coronavirus: अमेरिका में अबतक 27.27 लाख मामले दर्ज, आधे से ज्यादा लोगों का अस्पताल में इलाज जारी
कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज इस वक्त दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में है. यहां अब तक 1 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
वॉशिंगटन: दुनिया में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले अमेरिका में दर्ज किए गए हैं और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौतें भी अमेरिका में ही हुई हैं. मंगलवार को अमेरिका में 45,587 नए मामले सामने आए और 753 लोगों की मौत हो गई. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में ही कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है.
अमेरिका में अबतक 130,111 लोगों की मौत वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बुधवार सुबह तक बढ़कर 27 लाख 27 हजार पार हो गई. कुल 1 लाख 30 हजार 111 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 11 लाख 43 हजार लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 41 फीसदी है. 14 लाख 53 हजार लोगों का अस्पतालों में अभी इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों का 54 फीसदी है. अमेरिका में कुल 5 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है.
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 417,836 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 32,129 लोग मारे गए हैं. इसके बाद कैलिफॉर्निया में 230,891 कोरोना मरीजों में से 6,081 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा न्यू जर्सी, टेक्सस, मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, फ्लोरिडा भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
दुनियाभर में कोविड-19 के मामले 1.05 करोड़ के पार दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 1.05 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या पांच लाख हो गई है. अमेरिका 2,727,398 मामलों और 130,111 मौत के साथ प्रभावित देशों की सूची में टॉप पर बना है, जबकि ब्राजील 1,408,485 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि यहां मरने वाले लोगों की संख्या 59,656 है.
मामलों में रूस तीसरे (647,849), उसके बाद भारत (585,792), ब्रिटेन (312,654), स्पेन (296,351), पेरू (285,213), चिली (279,393), इटली (240,578), ईरान (227,662), मैक्सिको (220,657), पाकिस्तान (209,337), तुर्की (199,906), जर्मनी (195,832), सऊदी अरब (190,823), फ्रांस (164,801), दक्षिण अफ्रीका (151,209), बांग्लादेश (145,483), कनाडा (104,204) का स्थान आता है.
वहीं 10,000 से अधिक मौत वाले देश ब्रिटेन (43,730), इटली (34,767), फ्रांस (29,843), स्पेन (28,355), मैक्सिको (27,121), भारत (17,410) और ईरान (10,817) हैं.
ये भी पढ़ें- भारत के 59 ऐप्स बैन करने से चीन की परेशानी बढ़ी, कहा- बेहद चिंतित हैं, पूरी स्थिति पर नज़र है अमेरिका: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भारतीय-अमेरिकियों ने ट्रंप के प्रचार के लिए किया समिति का गठन