Coronavirus: अमेरिका दुनिया में कोरोना वायरस का केंद्र बन गया है. यहां महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है. मंगलवार को अमेरिका में 18,929 नए केस सामने आए और 775 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है. जबकि इससे एक दिन पहले अमेरिका में 19,790 नए केस आए थे और 505 लोगों की मौत हुई थी. पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं. यहां 17 लाख से ज्यादा कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कैलिफॉर्निया में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं.
अमेरिका में अबतक 100,580 लोगों की मौत
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बुधवार सुबह तक बढ़कर 17 लाख 25 हजार पार हो गई. वहीं कुल एक लाख 580 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि चार लाख 78 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. कुल 6 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 28 फीसदी लोग इस बीमारी ठीक हो चुके हैं.
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 373,622 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 29,451 लोग मारे गए हैं. इसके बाद न्यू जर्सी में 157,015 कोरोना मरीजों में से 11,197 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
चीन ने दुनिया में छोड़ा कोरोना वायरस- अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) रॉबर्ट ओ ब्रायन ने कहा कि चीन ने विश्व भर में घातक कोरोना वायरस छोड़ा है और बीजिंग ने इसे छिपाने की कोशिश बड़े स्तर पर की है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बार-बार संदेह व्यक्त किया है कि वुहान में पहली बार पाया गया कोरोना वायरस चीन की किसी प्रयोगशाला से निकला था.
सीबीएस न्यूज के टॉकशो 'फेस द नेशन' में ओ ब्रायन ने कहा, ''यह चीन द्वारा छोड़ा गया वायरस था. इसे छिपाया गया था और किसी दिन इसे एचबीओ पर उसी प्रकार दिखाया जाएगा जैसे चेर्नोबिल दिखाया गया था.''
ये भी पढ़ें-
ईरान में छत पर Kiss करना पड़ा महंगा, लड़का-लड़की पहुंचे जेल
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी सेना से कहा- संप्रभुता को बनाए रखने के लिए तैयार रहें