Coronavirus: अमेरिका में पिछले 24 घंटे में आए 39 हजार नए मामले, 806 की मौत, अबतक करीब 25 लाख संक्रमित
दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से प्रभावित मुल्क अमेरिका है. यहां अब तक 1 लाख 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि साढ़े 24 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आए हैं.
वॉशिंगटन: कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज इस वक्त दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में है. अमेरिका में ही अबतक कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. यहां अभी भी महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है. बुधवार को 39,000 नए मामले सामने आए और 806 लोगों की मौत हो गई. हालांकि अब अमेरिका से ज्यादा केस और मौतें हर दिन ब्राजील में दर्ज की जा रही हैं.
अमेरिका में अबतक 124,279 लोगों की मौत वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या गुरुवार सुबह तक बढ़कर 24 लाख 63 हजार पार हो गई. कुल 1 लाख 24 हजार 279 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 10 लाख 39 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. 12 लाख 99 हजार लोगों का अस्पतालों में अभी इलाज चल रहा है. अमेरिका में कुल 5 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है. जबकि 42 फीसदी लोग इस बीमारी ठीक हो चुके हैं.
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 413,355 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 31,346 लोग मारे गए हैं. इसके बाद कैलिफॉर्निया में 195,564 कोरोना मरीजों में से 5,729 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा न्यू जर्सी, मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, फ्लोरिडा भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
दुनियाभर में कोविड-19 के मामले 95 लाख हुए दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 95 लाख से अधिक हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या चार लाख 83 हजार हो गई है. अमेरिका 2,463,168 मामलों और 124,279 मौतों के साथ प्रभावित देशों की सूची में टॉप पर बना है, जबकि ब्राजील 1,192,474 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि यहां मरने वाले लोगों की संख्या 53,874 है.
मामलों में रूस तीसरे (606,881), उसके बाद भारत (472,985), ब्रिटेन (306,862), स्पेन (294,166), पेरू (264,689), चिली (254,416), इटली (239,410), ईरान (212,501), जर्मनी (193,254), तुर्की (191,657), मैक्सिको (191,410), पाकिस्तान (188,926), सऊदी अरब (167,267), फ्रांस (161,348), बांग्लादेश (122,660), कनाडा (102,242) और दक्षिण अफ्रीका (111,796) का स्थान आता है.
वहीं 10,000 से अधिक मौत वाले देश ब्रिटेन (43,081), इटली (34,644), फ्रांस (29,731), स्पेन (28,327), मैक्सिको (23,377) और भारत (14,907) हैं.
ये भी पढ़ें- टेरर फंडिंग की वजह से फिलहाल FATF की 'ग्रे लिस्ट' में ही रहेगा पाकिस्तान नेपाल की भी जमीन हड़पने में जुटा चीन, तीन सांसदों ने प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव पेश कर सरकार से उठाई कार्रवाई की मांग