अमेरिका कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटे में आए 36 हजार नए केस और 863 की हुई मौत, अबतक कुल 24 लाख संक्रमित
दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से प्रभावित मुल्क अमेरिका है. यहां अब तक 1 लाख 23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आए हैं.
वॉशिंगटन: कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज इस वक्त दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में है. अमेरिका में ही अबतक कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. यहां अभी भी महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है. मंगलवार को 35,991 नए मामले सामने आए और 863 लोगों की मौत हो गई. हालांकि अब अमेरिका से ज्यादा मौतें हर दिन ब्राजील में हो रही हैं.
अमेरिका में अबतक 123,473 लोगों की मौत वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बुधवार सुबह तक बढ़कर 24 लाख 24 हजार पार हो गई. कुल 1 लाख 23 हजार 473 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 10 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. 12 लाख 80 हजार लोगों का अस्पतालों में अभी इलाज चल रहा है. अमेरिका में कुल 5 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है. जबकि 42 फीसदी लोग इस बीमारी ठीक हो चुके हैं.
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 412,636 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 31,314 लोग मारे गए हैं. इसके बाद कैलिफॉर्निया में 190,598 कोरोना मरीजों में से 5,633 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा न्यू जर्सी, मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, फ्लोरिडा भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि ज्यादा आबादी वाले देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने के कारण रोजाना रिकॉर्ड संख्या में मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही यह वायरस की वैश्विक गतिविधि में बदलाव को दर्शाता हैं. संगठन के आपात स्थिति के प्रमुख माइकल रयान ने बताया कि मामले इस लिए बढ़ रहे है, क्योंकि महामारी एक ही समय पर कई ज्यादा आबादी वाले देशों में फैल रही है. रयान ने इस बात को भी खारिज किया कि ज्यादा जांच करने से मामले बढ़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से वायरस ने अपने पैर जमा लिए हैं. महामारी कई बड़े देशों में बढ़ रही है. रयान ने यह भी कहा कि अमेरिका, अन्य दक्षिण एशिया, पश्चिम एशिया और अफ्रीका में हालात खराब हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
चुनावी परीक्षा से पहले नंबर बनाने में जुटे ट्रंप ने चलाई H1B समेत वीजा व्यवस्था पर कैंची