Coronavirus: अमेरिका में 24 घंटों में आए 25 हजार नए केस, अबतक एक लाख 11 हजार लोगों की मौत
अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित मुल्क है. पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं.
वॉशिंगटन: अमेरिका दुनिया में कोरोना वायरस का केंद्र बन गया है. यहां महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है. शुरुवार को अमेरिका में 25,273 नए केस सामने आए और 971 कोरोना पीड़ितों की मौत हो गई. पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं. यहां 19.65 लाख से ज्यादा कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कैलिफॉर्निया, फ्लोरिडा में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं.
अमेरिका में अबतक 111,386 लोगों की मौत वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या शनिवार सुबह तक बढ़कर 19 लाख 65 हजार पार हो गई. वहीं कुल 1 लाख 11 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 7 लाख 37 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. कुल 6 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 33 फीसदी लोग इस बीमारी ठीक हो चुके हैं.
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 396,699 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 30,372 लोग मारे गए हैं. इसके बाद न्यू जर्सी में 165,162 कोरोना मरीजों में से 12,082 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, फ्लोरिडा भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
अमेरिकी में कोरोना की वैक्सिन के आए पॉजिटिव रिजल्ट कोरोना वायरस की वैक्सिन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है. ट्रंप का कहना है कि अमेरिका के पास वैक्सिन के दो मिलियन से ज्यादा डोज तैयार हैं. हालांकि अभी इस वैक्सिन की सुरक्षा जांच होना बाकी है. सुरक्षा जांच के बाद वैक्सिन का ट्रांसपोटेशन शुरू किया जाएगा.
ट्रंप ने कहा, ''हमने वैक्सिन को लेकर एक बैठकर की है और हम इस मामले में काफी बेहतर काम कर रहे हैं. वैक्सिन को लेकर हम काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. अगर वैक्सिन सुरक्षा जांच में पास हो जाती है तो हमने इसके दो मिलियन के ज्यादा डोज तैयार कर रखे हैं.''
ये भी पढ़ें- जहां से फैला कोरोना, वहां अब एक भी कोविड-19 का मरीज नहीं, आखिरी तीन पेशेंट भी डिस्चार्ज फ्लॉयड की मौत के बाद तीन बड़े राज्यों एरिजोना, ओहायो और विस्कॉन्सिन में पिछड़े ट्रंप- सर्वे