वॉशिंगटन: कोरोना वायरस की सबसे बड़ी मार अब भी अमेरिका ही झेल रहा है. यहां कोरोना से हर दिन सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं. बीते दिन दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई है. यहां कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों का आंकड़ा 51 लाख के पार हो गया है. इनमें से एक लाख 65 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बीते एक दिन में अमेरिका में कोरोना संक्रमण के 54,139 नए मामले सामने आए और 980 लोगों की मौत हुई है. करीब इतने ही मामले और मौत की संख्या हर दिन भारत और ब्राजील में बढ़ रही है.


अबतक 3.20% लोगों की मौत
कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या रविवार सुबह तक बढ़कर 51 लाख 49 हजार के पार पहुंच गई. वहीं अबतक 1 लाख 65 हजार 70 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अबतक 26.38 लाख लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का सिर्फ 50 फीसदी है. 23 लाख 46 हजार अभी भी इस वायरस से संक्रमित हैं. कुल 3.20 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है.


कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क सबसे ज्यादा प्रभावित
अमेरिका के सबसे बड़े राज्यों में से एक कैलिफॉर्निया कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. राज्य में 5 लाख 56 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले अभी तक सामने आ चुके हैं. साथ ही इस राज्य में 10,313 लोगों की मौत हुई है. वहीं एक वक्त देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा न्यूयॉर्क अब चौथे नंबर पर है, जहां 4 लाख 49 हजार मामले अभी तक आ चुके हैं. मौत के मामले में अभी भी यह पूरे देश में सबसे ऊपर है. राज्य में संक्रमण से 32,831 लोगों की मौत हुई.


इनके अलावा फ्लोरिडा, न्यू जर्सी, टेक्सस, इलिनॉय समेत कई अन्य राज्य इससे काफी प्रभावित हैं. देश के 13 राज्यों में 1 लाख से ज्यादा मामले आए हैं, जबकि ज्यादातर राज्यों में मृतकों का आंकड़ा एक हजार से ऊपर पहुंच चुका है. बीते दिन फ्लोरिडा में 8502, कैलिफोर्निया में 7031, टेक्सस में 6892, जियोर्जिया में 4423, इलिनॉय में 2190, टेनेसी में 1803, उत्तर कैरोलिना में 1699 नए मामले सामने आए हैं.


ये भी पढ़ें


कोरोना वायरसः इज़राइल का वैक्सीन को लेकर बड़ा दावा, कहा- मानव परीक्षण शुरू करने के लिए तैयार


ट्रंप ने जरूरी दवाइयों के लिए घरेलू सप्लाई चेन मजबूत करने को कहा, भारतीय फार्मा कंपनियों की चिंता बढ़ी