Outer Space Tussle: रूस पर ऐंटी सैटेलाइट हथियार के परीक्षण का अमेरिका ने लगाया आरोप, कहा- स्पेस में हुए Debris Event की करेगा जांच!
Debris Event: रूस पर ऐंटी सैटेलाइट हथियारों के परिक्षण का आरोप लगाते हुए घटना की जांच कर स्पेस में मौजूद सभी देशों के साथ जानकारी साझा करने की बात कही है.
USA accused Russia on Debris Event: सोमवार को अमेरीकी सेना ने स्पेस में Outer Space में Debris Event जैसी घटना का पता लगाया है. उन्होंने रूस पर ऐंटी सैटेलाइट हथियारों के परीक्षण का आरोप लगाते हुए इस घटना की जांच करने की बात कही है. अमेरिका ने यह जांच Outer Space में हुए Debris Event यानी ‘मलबा पैदा होने की घटना’ के बाद की है. अमेरिकी मिलिट्री ने कहा कि ऐसा अमूमन तभी होता है जब किसी ने स्पेस में ऐंटी सैटेलाइट हथियारों का परिक्षण किया हो. हालांकि इस घटना के संबंध में अभी तक यूएस की स्पेस एजेंसी नासा की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रूस की स्पेस एजेंसी Roscomos एक ट्वीट किया है, “इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के चालक दल नियमित रूप से फ्लाइट प्रोग्राम के अनुसार काम करते हैं. ऑब्जेक्ट की ऑर्बिट, जिसके कारण कि क्रू (Crew) को स्पेसशिप को Possible Emergency Evacuation प्रोटोकॉल के तहत आब्जेक्ट से दूर करना पडा. स्टेशन अब ग्रीन जोन में है." वहीं इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए रूस के वर्तमान कमांडर Anton Shkaplerov ने कहा, "दोस्तों, यहां अभी सब ठीक है, हम पहले की तरह ही प्रोग्राम पर काम कर रहे हैं."
यूएस स्पेस कमांड ने इस पर टिप्पणी करते कहा, “हमें स्पेस में हुई Debris Event जैसी घटना के बारे जानकारी है. हम अभी स्थिति के बारे में और जानकारी इकट्ठा कर रहे है. हम इस घटना की जानकारी स्पेस में मौजूद सभी देशों के साथ साझा करेंगे.” यूएस में स्पेस एजेंसी के विश्लेषकों के मुताबिक भी ऐसा तभी हो सकता है जब कि Outer Space में किसी तरह का ऐंटी सैटेलाइट हथियारों का परीक्षण हुआ हो.
यह भी पढ़ें: