SatanCon Boston 2023: अमेरिका के बोस्टन शहर में सबसे बड़ी पूजा का आयोजन किया जा रहा है. ये पूजा खुद में ही बहुत अलग होने वाली है. इस पूजा में शामिल होने वाले लोग काली शक्तियों की पूजा करने वाले हैं. पूजा का आयोजन करने वालों ने बोस्टन के मेयर से इजाजत लेने की कोशिश की थी, लेकिन अमेरिका में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए मंजूरी देने से मना कर दिया गया.
मेयर के फैसले के बावजूद आयोजकों ने इवेंट का आयोजन 28 अप्रैल को कराने का फैसला लिया है. आयोजकों ने लोगों से अपील की है कि पूजा में भाग लेने वाले मास्क ज़रूर पहनें और कोरोना रिपोर्ट भी दिखाएं. इस इवेंट को शैतानकॉन 2023 नाम दिया गया है.
चुड़ैलों की रात होती है
द सैटेनिक टेंपल के दस साल पूरे होने के अवसर पर पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान काली शक्तियों को मानने वाले पूजा करेंगे, जिस रात ये पूजा कि जाएगी, उस रात को 'हेक्सेनाचट' कहते हैं. ये जर्मन भाषा का शब्द है, जिसका मतलब है- चुड़ैलों की रात.
हालांकि, पिछली बार आयोजक को भी पूजा के संबंध में शहर के सार्वजनिक जगहों पर झंडा फहराने से मना कर दिया गया था. इसके बावजूद इवेंट के आयोजन ग्रीव्स उत्साह में कहा कि पिछले साल के टिकटों की बिक्री खत्म हो गई थी और उन्हें इस साल भी इसी तरह की उपस्थिति की उम्मीद है.
असंवैधानिक फैसले के खिलाफ आयोजन
इस तरह के आयोजन को रखने को लेकर आयोजनकर्ता ने सरकार के खिलाफ पहले भी मुकदमा दायर किया था. इस तरह के आयोजन को सरकार पक्ष में करवाने से मना करती है, लेकिन इस दफा आयोजक सरकार के निर्णय के विरुद्ध जा कर ये आयोजन करवाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सरकार के असंवैधानिक फैसले के खिलाफ जा कर इवेंट का आयोजन करने जा रहे हैं. मंदिर ने पिछले साल स्कॉट्सडेल, एरीज़ में अपना पहला राष्ट्रीय, बिक-आउट सम्मेलन आयोजित किया था.
ये भी पढ़ें:US Air Service: अमेरिकी एयर मिशन सर्विस में खराबी, विमान सेवा बुरी तरह प्रभावित