Colorado Painting Stolen: अमेरिका के कॉलराडो शहर में एक बंद ट्रक के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों डॉलर की 5 पेंटिंग चुरा लीं. ट्रक एक होटल की पार्किंग में खड़ा था. जिन पांच पेंटिंग की चोरी की गई है, उनकी कीमत 4 लाख डॉलर बताई गई है. पेंटिंग चोरी होने की रिपोर्ट ट्रक ड्राइवर ने पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है.
पुलिस ने शुरुआती जांच करते हुए पेंटिंग की कुछ तस्वीरों को देखा. जांच के बाद पता चला कि चोरी की गई पेंटिंग टैओस सोसाइटी ऑफ आर्टिस्ट की है, जो 20वीं शताब्दी की बतायी गई है. टैओस सोसाइटी ऑफ आर्टिस्ट के लोगों का संबंध मैक्सिको से है. पेंटिंग में वेस्टर्न अमेरिका की लाइफ को दिखाया गया है, जो विलुप्त हो चुकी है.
फेमस कलाकार के पेंटिंग
बताया जाता है कि ट्रांसपोर्ट कंपनी का कर्मचारी रात भर एक होटल में रुका. जब वो अगली सुबह जागा तो पता चला कि ट्रक का ताला काटा हुआ था. ट्रक में से कुछ औजारों के अलावा पांच पेंटिंग की चोरी की गई थीं. जिन पेंटिंग की चोरी की गई थी, उसमें जोसेफ हेनरी शार्प की बनाई गई पेंटिंग "व्यू ऑफ द टैओस पुएब्लो", अर्नेस्ट मार्टिन हेनिंग्स की बनाई गई पेंटिंग "लागुना पुएब्लो" और मैड्रिड सीरीज की पेंटिंग भी शामिल थी, जिसे इलेन डी कूनिंग ने बनाया था. दो और पेंटिंग जो चोरी की गई, उसमें जेन फ्रीलिकर के मदद से बनाई गई "बर्नेट्स बार्न" और एंगर इरविंग कूस की "ताओस प्यूब्लो एट नाइट" थी.
पुलिस ने जानकारी शेयर करने को कहा
पेंटिंग बनाने वालों में शार्प, हेन्निंग्स और कॉउस, टैओस सोसाइटी ऑफ़ आर्टिस्ट्स के सदस्य थे, जिन्होंने ताओस, न्यू मैक्सिको और उसके बारे में काम किया था. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने ये साफ तौर पर बताने से इंकार किया कि पेंटिंग कहां जा रही थी. पुलिस आम लोगों से भी चोरी से संबंधित कोई भी जानकारी शेयर करने को कह रही है.
ये भी पढ़ें:Pak PM At UN: यूएन में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने पसारे हाथ, कहा - 'बाढ़ ने बर्बाद किया चाहिए पैसे'