अमेरिका: नए कोरोना मरीजों और मौत में दूसरे दिन भी कमी, 24 घंटे में 1000 की मौत
दुनियाभर के कुल कोरोना मरीजों में से एक तिहाई सिर्फ अमेरिका से ही हैं. यही नहीं, संक्रमण से दुनियाभर की एक तिहाई मौतें सिर्फ अमेरिका में ही हुई हैं.
Coronavirus: अमेरिका में लगातार दूसरे दिन कोरोना से संक्रमित होने वाले नए मामलों और मौतों का आंकड़ा नीचे गिरा है. सोमवार को अमेरिका में 18,196 नए केस सामने आए और 1,008 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है. जबकि इससे एक दिन पहले अमेरिका में 20,329 नए केस आए थे और 750 लोगों की मौत हुई थी. पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं. यहां करीब 14 लाख लोग कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कैलिफॉर्निया में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं.
अमेरिका में अबतक 74,228 लोगों की मौत वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या मंगलवार सुबह तक बढ़कर 13 लाख 85 हजार 834 हो गई. वहीं कुल 74,228 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि दो लाख 62 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 347,151 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 27,003 लोग मारे गए हैं. इसके बाद न्यू जर्सी में 141,137 कोरोना मरीजों में से 9,341 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
सैन फ्रांसिस्को से 118 भारतीयों की हुई वतन वापसी कैलिफॉर्निया के शहर सैन फ्रांसिस्को में फंसे 118 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान सोमवार को हैदराबाद उतरा. यह वंदे भारत अभियान का एक हिस्सा है, जो कोरोना लॉकडाउन के चलते विभिन्न देशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने का अब तक का सबसे बड़ा अभियान है.
7 मई से शुरू हुए वंदे भारत अभियान के तहत भारत सरकार विदेशों में फंसे लगभग 14,800 भारतीयों की घर वापसी के लिए 13 मई तक 64 उड़ानें संचालित कर रही है.
ये भी पढ़ें-
चीन में कल से दोबारा खुल रहा शंघाई डिजनी लैंड, एलान के बाद मिनटों में बुक हुए सभी टिकट
अमेरिका में भारत के राजदूत बोले- कोरोना की तीन वैक्सीन पर मिलकर काम कर रहे हैं दोनों देश