Coronavirus: अमेरिका में कोरोना महामारी से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या घटने के बाद फिर बढ़ने लगी है. मंगलवार को अमेरिका में 22,802 नए केस सामने आए और 1,630 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है. जबकि इससे एक दिन पहले अमेरिका में 18,196 नए केस आए थे और 1,008 लोगों की मौत हुई थी. पूरी दुनिया के करीब एक तिहाई कोरोना मरीज अमेरिका में ही हैं. यहां 14 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कैलिफॉर्निया में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं.


अमेरिका में अबतक 83,425 लोगों की मौत
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बुधवार सुबह तक बढ़कर 14 लाख 08 हजार 636 हो गई. वहीं कुल 83,425 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि दो लाख 96 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 348,655 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 27,175 लोग मारे गए हैं. इसके बाद न्यू जर्सी में 142,079 कोरोना मरीजों में से 9,541 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.


महामारी ने छीनी लोगों की आजीविका
कोरोना वायरस ने अमेरिका की अर्थव्यवस्था को जबरदस्त धक्का पहुंचाया है. वहां गरीबी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब कनेक्टिकट में मुफ्त राशन का एलान हुआ तो बड़ी संख्या में लोग गाड़ियों से पहुंच गए. फूड बैंक के बाहर गाड़ियों की लंबी कतार लग जाने से जाम की स्थिति पैदा हो गई.


अमेरिका में कोरोना वायरस संकट के कारण बेरोजगार हुए लोगों को भुखमरी की समस्या पैदा हो गई है. ऐसे लोगों की सहायता करने के लिए फूड बैंक ने मुफ्त राशन देने का एलान किया है. कनेक्टिकट में फूड बैंक के एलान के बाद अलग ही नजारा देखने को मिला. बड़ी संख्या में लोग अपनी कार के जरिए राशन लेने पहुंच गए. उन्होंने अपनी कार का दरवाजा खोल कर अंदर खाने पीने का सामान रखा.


ये भी पढ़ें-
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां तेज, अप्रैल में ट्रंप ने चुनाव प्रचार के लिए 462 करोड़ तो बिडेन ने 455 करोड़ रुपये जुटाए


WHO का दावा- कोरोना की वैक्सीन जल्द मिलेगी, 8 टीमें इसे बनाने के बेहद करीब पहुंची