(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अमेरिका: 24 घंटे में 1465 लोगों की मौत, लगातार तीसरे दिन 1200 से ज्यादा लोग हुए वायरस के शिकार
देश में अबतक 22.84 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जो कुल संक्रमितों का सिर्फ 49 फीसदी है. 21 लाख 95 हजार अभी भी इस वायरस से संक्रमित हैं. वहीं अमेरिका में कुल 3 फीसदी से ज्यादा कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है.
वॉशिंगटन: अमरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के आंकड़े एक बार फिर बढ़ रहे हैं. बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण के 68 हजार 550 नए मामले सामने आए और 1,465 लोगों की मौत हुई है. ये लगातार तीसरा दिन है, जब अमेरिका में 12 से ज्यादा मौतें हुई हैं. यही नहीं, पिछले 10 दिनों में 10 हजार से ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं.
एक बार फिर पिछले 24 घंटे में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में दर्ज की गई हैं. वहीं ब्राजील में भी हजार से ज्यादा मौतें दर्ज की गईं. अमेरिका में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 1 लाख 55 हजार तक पहुंच गई है, जबकि संक्रमण के मामले 46 लाख से ज्यादा हो चुके हैं.
अबतक 49 फीसदी लोग हुए ठीक कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या गुरुवार सुबह तक बढ़कर 46 लाख 34 हजार के पार पहुंच गई. वहीं अबतक 1 लाख 55 हजार 285 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका के लिए सबसे ज्यादा चिंता की बात वहां का रिकवरी रेट है. देश में बीमारी से ठीक हो रहे लोगों की रफ्तार अभी भी धीमी है.
देश में अबतक 22.84 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जो कुल संक्रमितों का सिर्फ 49 फीसदी है. 21 लाख 95 हजार अभी भी इस वायरस से संक्रमित हैं. वहीं अमेरिका में कुल 3 फीसदी से ज्यादा कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है.
कैलिफोर्निया में सबसे ज्यादा मामले, न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा मौत अमेरिका के सबसे बड़े राज्यों में से एक कैलिफॉर्निया कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में सबसे ज्यादा प्रभावित है. राज्य में 4 लाख 94 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले अभी तक सामने आ चुके हैं जबकि 9,003 लोगों की मौत हुई है. वहीं संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर फ्लोरिडा राज्य पहुंच चुका है, जहां अबतक 4 लाख 61 हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं. यहां 6,587 लोगों की जा जा चुकी है.
वहीं एक वक्त देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा न्यूयॉर्क अब तीसरे नंबर पर है, जहां 4 लाख 43 हजार मामले अभी तक आ चुके हैं. हालांकि, देशभर में सबसे ज्यादा मौत इसी राज्य में हुई है. यहां इस महामारी से अबतक 32,754 लोगों की मौत हुई. हालांकि राहत की बात ये है कि इस राज्य में संक्रमण और मौत की रफ्तार में काफी कमी आई है.
इनके अलावा न्यू जर्सी, टेक्सस, इलिनॉय समेत कई अन्य राज्य इससे काफी प्रभावित हैं. देश के 12 राज्यों में 1 लाख से ज्यादा मामले आए हैं, जबकि ज्यादातर राज्यों में मृतकों का आंकड़ा एक हजार से ऊपर पहुंच चुका है.
ये भी पढ़ें कोरोना का कहर: दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में आए 2.80 लाख नए मरीज, अबतक 6.75 लाख की मौत
डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के चलते चुनाव टालने के संकेत दिए, जानें क्या कहा?