वॉशिंगटन: अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है, बल्कि रोजाना इसमें तेजी ही आ रही है. शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन में देश में कोरोना संक्रमण के 67 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. इससे एक दिन पहले ही देश में रिकॉर्ड 77 हजार नए मामले आए थे. वहीं 24 घंटों में 905 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में अबतक कुल 43 लाख 15 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या डेढ़ लाख के करीब पहुंच चुकी है.
अबतक 47.77 फीसदी लोग हुए ठीक
कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या रविवार सुबह तक बढ़कर 43 लाख के पार पहुंच गई. वहीं इसके कारण जान अबतक 1 लाख 49 हजार 398 लोगों की मौत हो चुकी है.
हालांकि, बीमारी से ठीक हो रहे लोगों की रफ्तार अभी भी धीमी है. देश में अबतक 20.61 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जो कुल संक्रमितों का सिर्फ 47.77 फीसदी है. देश में 21 लाख से ज्यादा मरीज अभी भी इस वायरस से संक्रमित हैं. अमेरिका में कुल 3.46 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है.
कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क सबसे ज्यादा प्रभावित
अमेरिका के सबसे बड़े राज्यों में से एक कैलिफॉर्निया ही इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है. राज्य में 4 लाख 53 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले अभी तक सामने आ चुके हैं. साथ ही इस राज्य में 8,427 लोगों की मौत हुई है.
वहीं एक वक्त देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा न्यूयॉर्क अब दूसरे नंबर पर है, जहां 4 लाख 39 हजार मामले अभी तक आ चुके हैं. वहीं मौत के मामले में अभी भी यह पूरे देश में सबसे ऊपर है. राज्य में संक्रमण से 32,379 लोगों की मौत हुई.
इनके अलावा फ्लोरिडा, न्यू जर्सी, टेक्सस, इलिनॉय समेत कई अन्य राज्य इससे काफी प्रभावित हैं. देश के 12 राज्यों में 1 लाख से ज्यादा मामले आए हैं, जबकि ज्यादातर राज्यों में मृतकों का आंकड़ा एक हजार से ऊपर पहुंच चुका है.
ये भी पढ़ें
Coronavirus Updates: दुनियाभर में पिछले 24 घंटों में सामने आए 2.58 लाख नए केस, अबतक 6.47 लाख की मौत
चीन की सीमा से सटे वियतनाम में 100 दिन बाद आया पहला लोकल कोरोना केस, देश में किसी की मौत नहीं