अमेरिकाः भारतीय मूल के चार लोगों को अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इन चार लोगों में दो बच्चे शामिल हैं. मामला वेस्ट डेस मोइनेस का है जहां अपराधियों ने उनके घर में घुसकर गोली मार दी. घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है.


मतृक की पहचान चंद्रशेखर सुंकारा (44), लावण्या सुनकारा (41) समेत दो अन्य बच्चे जिनकी उम्र 15 और 10 साल बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक मृतकों के शरीर पर गोली के कई निशान देखे गए.


मामला तब प्रकाश में आया जब उनके घर में उनसे मिलने गेस्ट पहुंचा. गेस्ट ने देखा कि घर में लाश पड़ी है जिसके बाद उसने पुलिस को इस बात की जानकारी दी.


पुलिस ने बताया, ''घटना को लेकर हम जांच में जुटे हुए हैं. जबतक हम आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेते हैं तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है. घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. हर एंगल से इसकी जांच जरूरी है.'' घटना के कारणों का भी खुलासा नहीं हो पाया है.


सऊदी अरबः विरोध के बीच झुके शाह, शियाओं की आवाज़ बने नाबालिग मुर्तजा को नहीं दी जाएगी फांसी


दिल्ली के मुखर्जी नगर में पुलिस ने बीच सड़क पर की पिता-पुत्र की पिटाई, वीडियो वायरल