अमेरिका: लॉस वेगस के हुक्का पार्लर में हुई गोलीबारी में 14 लोग घायल, एक की मौत और दो की हालत गंभीर
वेगस पुलिस के कप्तान डोरी कोरेन ने जानकारी देते हुये बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग साढ़े तीन बजे हुई जब वहां चल रही एक पार्टी में दो लोगों के बीच कहासुनी हो गई थी.
![अमेरिका: लॉस वेगस के हुक्का पार्लर में हुई गोलीबारी में 14 लोग घायल, एक की मौत और दो की हालत गंभीर USA gun firing 14 shot at Vegas hookah parlor 1 dead and 2 critically hurt अमेरिका: लॉस वेगस के हुक्का पार्लर में हुई गोलीबारी में 14 लोग घायल, एक की मौत और दो की हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/27/c13ebc08ef3814eae6b6c08ca6ec05ef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेरिका के लॉस वेगस में शनिवार सुबह एक हुक्का पार्लर में गोलीबारी होने की घटना सामने आई है. इस घटना में 14 लोगों को गोली लगी है और एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं दो गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं.
वेगस पुलिस के कप्तान डोरी कोरेन ने जानकारी देते हुये बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग साढ़े तीन बजे हुई जब वहां चल रही एक पार्टी में दो लोगों के बीच कहासुनी हो गई थी.
14 people have been shot at a hookah parlor in Las Vegas. One victim died and two suffered critical injuries, reports Associated Press quoting police
— ANI (@ANI) February 26, 2022
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अमेरिका में ही वॉशिंगटन में फायरिंग की घटना सामने आई थी. जिसमें भी कई लोगों मारे गये थे. गोलीबारी की इस घटना में 1 महिला की मौत हो गई थी जबकि 4 लोग जख्मी हुये थे.
वॉशिंगटन के होटल में चली थी गोलियां
वॉशिंगटन पुलिस विभाग (Police Department) ने ट्विटर पर लिखा कि गुरुवार तड़के एक रिहायशी इलाके में एक चेन होटल में फायरिंग के बाद 5 लोगों को गोलियां लगीं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जिसमें 4 महिलाएं फायरिंग की घटना में शिकार होने के बाद जख्मी हो गई जबकि एक अन्य महिला को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक होटल के कमरे में पार्टी के दौरान गोलियों की आवाज सुनाई दी जिसके बाद अधिकारियों को स्थानीय समयानुसार करीब 3.30 बजे घटनास्थल पर बुलाया गया. जहां पर ये घटना हुई है वहां कई दूतावास ( Embassies) भी हैं.
Watch: रूसी सेना ने कीव में रिहाइशी इमारत पर किया मिसाइल अटैक, देखें वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)