जांघिया पहने बच्चे के हाथ में बंदूक, पुलिस ने लाइव में पिता को किया गिरफ्तार
USA: घर के दरवाजे के बाहर बिना कपड़ों के टहलते चार साल के एक बच्चे के हाथ में लोडेड पिस्तौल थी, पुलिस ने उसके पिता को किया गिरफ्तार
World News: अमेरिका में चार साल के एक बच्चे के पिता को पुलिस ने जिस तरह गिरफ्तार किया, उसकी वजह अनोखी है. हुआ यह था कि चार साल के बच्चे ने हाथ में लोडेड पिस्तौल लेकर घर के बाहर लोगों को शो ऑफ किया. बच्चे के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे, वो सिर्फ डायपर में था. उस वक्त यदि गोली चल जाती तो किसी की जान जा सकती थी. इसीलिए, यह मामला पुलिस के पास पहुंच गया.
यह घटना अमेरिका के इंडियानापोलिस की है, जहां चार साल के एक बच्चे के हाथ में लोडेड पिस्तौल वाला लाइव वीडियो आया था. इस मामले पर मैरियन काउंटी प्रोस्टिक्युटर ने बुधवार (18 जनवरी) को जानकारी दी. बताया गया कि एक 45 साल के शख्स को दो मामलों में गुरुवार (19 जनवरी) को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है. जिन दो मामलों में आरोपी को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया, उनमें पहली वजह है- लापरवाही और हथियार के इस्तेमाल को लेकर कोताही बरतना. कोर्ट में प्रोस्टिक्युटर के पक्ष माइकल लेफ़लर ने बताया कि आरोपित शख्स उस बच्चे का पिता है. लिहाजा, पिता को कोर्ट में बुलाया गया है.
जो शख्स बेल पर था, उसके बच्चे ने लहराई पिस्तौल
पुलिस की ओर से यह भी बताया गया कि आरोपी शख्स एक घरेलू विवाद में अभी बेल पर है. उसने अपने घर पर एक अनसेफ लोडेड गन रखी, जो गैर-कानूनी है. इस वजह से बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है और साथ-ही-साथ आस-पास के लोगों के लिए खतरा पैदा हो सकता है. पुलिस ने कोर्ट में बताया कि बच्चा अपने पिता की देख-रेख में था. बच्चे की मां बीमार थी और वो घर पर नहीं थी. तभी बच्चे के हाथ में पिस्तौल नजर आई.
पुलिस घर पहुंची तो चौंक गई
पुलिस ने बताया कि 4 साल का बच्चा अपने हाथ में पिस्तौल लिए हुए था, और वह उसे लोगों की ओर मोड़ रहा था. तब बच्चे ने सिर्फ एक डायपर पहना था. सूचना मिलने पर पुलिस इंडियानापोलिस में मौजूद अपार्टमेंट में पहुंची. वहां उसी चार साल के बच्चे ने दरवाजा खोला. आवाज लगाने पर बच्चे का पिता नींद में रूम से बाहर आया. उसके यहां लोडेड गन रखी थी. पुलिस को हैरानी हुई. जिसके बाद बच्चे के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया.
अमेरिका में गन कल्चर
बता दें कि अमेरिका में गन कल्चर बहुत ही आम बात है. यही वजह है कि वहां आए दिन खुलेआम बंदूक चलाने की खबरें आती रहती हैं. बात-बात पर बंदूक चलने से अब तक काफी लोगों की जानें जा चुकी हैं. इस तरह गन कल्चर चिंता का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें:शहबाज शरीफ के बाद कश्मीर मुद्दें पर भारत से बात करने को लेकर इमरान खान ने भी दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा