(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अमेरिकी सांसद ने पाकिस्तान को आतंकियों का समर्थन करने वाला देश घोषित करने की उठाई मांग, जानें पूरा मामला
यदि यह विधेयक पारित हो जाता है तो पाकिस्तान पर कई पाबंदियां लगाई जा सकती हैं, जिसमें विदेशी सहायता पर रोक, रक्षा आयात पर प्रतिबंध और दोहरे उपयोग की वस्तुओं के निर्यात पर नियंत्रण शामिल है.
अमेरिका के एक वरिष्ठ सांसद ने प्रतिनिधि सभा में विधेयक पेश कर पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश घोषित करने की मांग की है. शुक्रवार को कई रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है. पाकिस्तान के समाचार पत्र 'डॉन' की खबर के अनुसार पेन्सिलवेनिया से रिपब्लिकन पार्टी के सांसद स्कॉट पैरी ने 'पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों पर लगाम' विधेयक पेश किया है, जिसे अब अमेरिकी सदन की विदेश मामलों से संबंधित समिति के पास भेजा गया है.
खबर में कहा गया है कि यदि यह विधेयक पारित हो जाता है तो पाकिस्तान पर कई पाबंदियां लगाई जा सकती हैं, जिसमें विदेशी सहायता पर रोक, रक्षा आयात पर प्रतिबंध और दोहरे उपयोग की वस्तुओं के निर्यात पर नियंत्रण शामिल है. विधेयक के अनुसार अधिनियम लागू होने के बाद पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद को समर्थन देने वाला देश माना जाएगा. अब तक केवल चार देशों को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश घोषित किया गया है. इनमें क्यूबा, उत्तर कोरिया, ईरान और सीरिया शामिल हैं.
पाकिस्तान पर लंबे समय से आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं और इसी को लेकर तमाम अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने उस पर पाबंदियां भी लगाई हैं. फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स ने भी पाकिस्तान पर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई न करने को लेकर एक्शन लिया था. एक बार फिर अमेरिकी सांसद ने पाकिस्तान को लेकर गंभीर विधेयक पेश किया है. देखने वाली बात होगी कि इसको लेकर क्या फैसला लिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Crude Price Hike: आईएमएफ प्रमुख बोलीं, कच्चे तेल के बढ़ती कीमतों के चलते भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा नकारात्मक असर