USA Praises Modi: रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध को रोकने के लिए सारी दुनिया कोशिश कर रही है. इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात की. इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने भी प्रतिक्रिया दी है. अमेरिका ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने और अलग-थलग कर दिया है. इसमें पीएम मोदी ने लड़ाई को खत्म करके बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर बढ़ने की जरूरत को दोहराया. 


कैरिन ज्यां पियरे ने क्या कहा


व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां पियरे ने मंगलवार को अपने दैनिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘वो रुस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध को रोकने के लिए लेकर पूरी तरह से स्पष्ट है और अमेरिका यह बात दुनिया भर के देशों से कह रहा है कि यूक्रेन और रूस के हमले पर खुलकर बोलें और इसमें कूटनीतिक रूप से शामिल होना जारी रखें. मुझे लगता है कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी यही कर रहे हैं.’’


जेलेंस्की ने मोदी को कहा धन्यवाद 


पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी के बीच हाल में हुए बातचीत को लेकर कहने के लिए कुछ नहीं है. अमेरिका मोदी और जेलेंस्की के बीच में हुई बात को लेकर खुश है. इसी बात को लेकर भी जेलेंस्की ने मोदी को धन्यवाद भी कहा था. 


पुतिन को लेकर की गई टिप्पणियां अच्छी


प्रेस सचिव कैरिन ज्यां पियरे ने कहा, हकीकत में पुतिन को लेकर की गई  प्रधानमंत्री मोदी सार्वजनिक टिप्पणियां बहुत सही है. इसे बाकी देशों को भी संदेश मिलेगा. इन ही सब बातों की वजह से पुतिन को अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने और अलग-थलग कर दिया है. कैरिन ज्यां पियरे ने  ये भी कहा, ‘‘जहां तक रूस की तरफ से संभावित परमाणु खतरे की बात है, तो अमेरिका इसके बारे में बहुत स्पष्ट हैं. हम हर परमाणु हथियार या परमाणु शक्ति के प्रदर्शन को बहुत गंभीरता से लेते हैं.’’ यूक्रेन अपनी संप्रभुता के लिए लड़ रहा है.


ये भी पढ़ें:


Ukraine संकट को देखते हुए भारत समेत कई सहयोगियों के साथ काम कर रहा है अमेरिका, व्हाइट हाउस ने किया दावा


Russia-Ukraine War: यूक्रेन बॉर्डर पर परमाणु हथियारों के परीक्षण की खबरों के बीच आया रूस का जवाब, जानें क्या कहा