Joe Biden: मिडिल ईस्ट में संघर्ष बढ़ता जा रहा है. इजरायल और ईरान के बीच भी विवाद लगातार बढ़ रहा है. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि इजरायली नेता 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को प्रभावित करने के लिए शांति समझौते को रोक रहे हैं या नहीं. 


उन्होंने कहा, "किसी भी प्रशासन ने इजरायल की मुझसे ज्यादा मदद नहीं की है. किसी ने भी उनका इतना साथ नहीं दिया है. मुझे लगता है कि बेंजामिन नेतन्याहू को इस बात का ध्यान रखना चाहिए, लेकिन क्या वो राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे नहीं पता है, लेकिन मैं उनपर भरोसा नहीं कर रहा हूं."


अपने सहयोगियों के सवाल का दिया था जवाब


अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस के प्रेस ब्रीफिंग रूम में अपने एक सहयोगी, सीनेटर क्रिस मर्फी, डी-कॉन द्वारा किए गए सवालों का जवाब दिया है. इन सब नेताओं ने सीएनएन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें चिंता है कि अमेरिकी राजनीति की वजह से नेतन्याहू को शांति समझौते में बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं है. सीएनएन को दिए इंटरव्यू में  सीनेटर क्रिस मर्फी ने कहा, "आप इजरायल के एक्शन देखकर समझ सकते हैं कि वो अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े हुए हैं या नहीं."


ईरान पर इजरायल के एक्शन को लेकर कही ये थी ये बात


ईरान ने हाल में ही इजरायल पर मिसाइलों से हमला किया था. इसके बाद माना जा रहा है कि इजरायल बदला लेने के लिए  ईरान के पेट्रोलियम उद्योग पर भी हमला कर सकता है. इस पर जो बाइडेन ने कहा, "ईरान के खिलाफ किस प्रकार की प्रतिक्रिया होगी, इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है, हालांकि मुझे लगता है कि अगर मैं उनके स्थान पर होता, तो मैं तेल क्षेत्रों पर हमला करने के अलावा अन्य विकल्पों के बारे में सोच रहा होता."